School Timing : सर्दी से राहत मिलते ही बदल गया स्कूलों का समय, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

School Timing : हवाओं के रुख में बदलाव से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोगों को ठिठुरन से राहत मिल गई है. ठंड से राहत मिलते ही भोपाल जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है. कलेक्ट्रेट की ओर से जारी आदेश के अनुसार अब जिले में पांचवीं तक के स्कूल अब साढ़े नौ बजे के बाद खोले जा सकते हैं. इससे पहले जिला प्रशासन ने ठंड के चलते स्कूल खुलने का समय 10 बजे कर दिया था. आदेश में यह भी कहा गया है कि छठवीं से 12वीं तक की कक्षाओं की परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी.

10 फरवरी तक लागू रहेगा आदेश

भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पहली से पांचवीं तक के बच्चों को साढ़े नौ बजे से पहले स्कूल न बुलाया जाए. वहीं 6 से 12 वी तक की कक्षाओं की पूर्व से निर्धारित परीक्षाओं का संचालन संस्थान के निर्धारित समयसारणी के अनुसार होगा. यह आदेश 10 फरवरी तक लागू रहेगा.

Madhya Pradesh school timings, bhopal school timing, school timing changed, mp education news, Bhopal School timing change, Primary school timing, Bhopal DM, Bhopal News in Hindi, Bhopal Latest News, Bhopal Samachar, MP News in Hindi, Madhya Pradesh News

ठंड के चलते बदला गया था स्कूलों का समय

गौर करने वाली बात है कि कड़ाके की ठंड के चलते इस माह की शुरुआत में 12वीं तक के स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से कर दिया गया था. पहले यह आदेश 20 जनवरी तक का था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया था.

Tags: Education news, Mp news, School news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *