School Timing Changed: उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर का दौर जारी है. झारखंड प्रशासन ने राज्य में शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूलों के संचालन का समय बदल दिया है. राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित एवं सभी निजी विद्यालयों में 19 जनवरी 2024 यानी कल से 25 जनवरी 2024 तक के लिये समय में बदलाव किया है. ऐसे में अब KG से कक्षा 5वीं तक की कक्षायें सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक संचालित होगी.
वहीं कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पहले की तरह सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग झारखंड सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार स्कूलों में मिलने वाला मध्याह्न भोजन पहले की तरह चालू रहेगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इस पर विभागीय सचिव का अनुमोदन भी प्राप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें:
School closed: अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल, जारी है शीतलहर का प्रकोप, घर पर रहें बच्चे
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय से काम की खबर, इन स्टूडेंट्स को जानना है जरूरी
.
Tags: Education news, School education, School reopening
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 19:22 IST