स्कूल जाते बच्चे। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोहरे और शीतलहर की वजह से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. अरविंद पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने स्कूलों की बंदी को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
अभी तक नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल छह जनवरी तक बंद किए गए थे। कोहरे और गलन भरी सर्दी की वजह से अब दस जनवरी तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश सरकारी और सभी बोर्ड के निजी स्कूलों पर प्रभावी है।
फोटोग्राफी सिखाने के लिए शिक्षण संस्थान खोलने की मांग
फोटोग्राफर विचार समिति की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला रविवार दोपहर भैंसासुर घाट स्थित रविदास मंदिर में हुई। इसमें राकेश नायर ने फोटोग्राफी सिखाने के लिए शासन से शिक्षण संस्थान खोलने की मांग की। प्रशिक्षुओं को बताया कि वीडियो शूटिंग के दौरान सब्जेक्ट के साथ ही बैक ग्राउंड का ध्यान रखना चाहिए। संजीव ढल ने स्किल इंडिया की जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, संचालन विवेक विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में रजनीश श्रीवास्तव, उमेश चंद्र जैन, गोपाल शर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव रहे।