School Closed: शीतलहर का कहर, मिर्जापुर में स्कूल 20 जनवरी तक बंद

मंगला तिवारी/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में शीतलहर व कोहरे से आमजन को निजात नहीं मिल पा रही है. दिन में धूप नहीं निकलने के कारण लोगों को दिन में लोगों को हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसी कंपकंपाती ठंड में बच्चे बीमार न हों, इसके लिए हालात के अनुसार स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा रही हैं. हांलाकि कई जगह पर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण मिर्जापुर की जिलाधिकारी ने सभी नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.

बता दें, कि कोहरे के कारण मिर्जापुर जनपद में तापमान में खासा गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों में ही तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरा है. शीत लहर के बढ़ते प्रकोप के कारण मिर्जापुर जनपद के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने आदेश जारी कर ज़िले के सभी सरकारी, प्राइवेट, सीबीएसई, आईसीएसई एवं मदरसे से सम्बंधित विद्यालयों में 18, 19 और 20 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है. इस दौरान नर्सरी से 8वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे. हांलाकि विद्यालय में स्टाफ एवं टीचर समय पर उपस्थित रहेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.

स्कूल खुले मिले तो होगी कार्रवाई
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंहने बताया कि आइसीएसई, सीबीएसई, यूपी बोर्ड के साथ ही संस्कृत, मदरसा सहित संबंधित बोर्ड के विद्यालय बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. निरीक्षण के दौरान यदि कोई भी विद्यालय खुला पाया जायेगा तो कठोर कार्रवाई की जायेगी.

अलाव के सहारे लोग
गौरतलब हो कि मिर्जापुर जनपद में शीतलहर का प्रकोप जारी है. जनपद वासियों पर घने कोहरे और शीतलहर की दोहरी मार पड़ रही है. गलन और ठिठुरन ने इस वर्ष के जाड़े के मौसम का अब तक का सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं. लोगों को दिन में सूर्य देव के दर्शन नहीं हो रहे हैं. हाड़ गला देने वाली ठंड के बीच अलाव लोगों का सहारा बना है. मंगलवार को जनपद में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा.

Tags: Local18, Mirzapur news, School closed

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *