स्कूल में छुट्टी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
23 जनवरी को एक दिन स्कूल खुलने के बाद फिर से डीएम ने सभी बोर्ड के सभी स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। इस आदेश के पालन के लिए डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिए गए हैं।
अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 24 एवं 25 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने डीआईओएस एवं बीएसए को इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
23 जनवरी की सुबह करीब 9.30 बजे अतरौली के छर्रा मार्ग स्थित सेंट मैरी पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल लेकर आ रही थी। गांव ककेथल के निकट अलीगढ़ को ओर से जा रही रोडवेज बस ने घने कोहरे में वैन में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से तीन बच्चे घायल हो गए और चालक गंभीर घायल हो गया। सभी को अलीगढ़ जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया था।