School: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूलों में प्रबंधकों की भर्ती, करना होगा ये काम

School Education: झारखंड के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में पठन पाठन और शिक्षण गतिविधियों के बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य में पहली बार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा कुशल व दक्ष स्कूल प्रबंधको की नियुक्ति की गयी है. यह प्रबंधक अपनी बेहतर संचार कौशल, प्रबंधन में दक्षता और प्रभावशीलता से स्कूल के संचालन की सभी पहलुओं की देखरेख करेंगे. स्कूल प्रबंधक प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ स्कूल की सफलता के लिए स्कूल बोर्ड और समुदाय के प्रति जवाबदेह होंगे. शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के बीच संचार और सहयोग को बेहतर बनाने में भी यह अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे. प्रारंभिक चरण में सात मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में इन स्कूल प्रबंधको की नियुक्ति की गयी है. अगले चरण में शेष बचे स्कूलों में भी प्रबंधको की नियुक्ति पूरी कर ली जायेगी.

विद्यालय प्रबंधको की प्राथमिकताएं
छात्रों को सर्वोत्तम शिक्षण वातावरण प्रदान करना अथवा इन स्कूलों के बुनियादी ढांचे, रखरखाव पर नज़र रखना इन प्रबंधको की प्राथमिकता होगी. स्कूलों के आर्थिक कोष की देखभाल करना, यह सुनिश्चित करना कि सब कुछ सुचारू व बेहतर रूप से चले, स्कूल में अनुशासन सुनिश्चित करना और छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रबंधको की जिम्मेदारी होगी. स्कूल में स्वछता, प्रतियोगिताओं, गतिविधियों, स्कूल यात्राओं और वनभोज, आदि के आयोजन का ध्यान स्कूल प्रबंधक को रखना होगा. शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए परस्पर संचार और सहयोग को बेहतर बनाना भी इन प्रबंधको की जिम्मेदारी होगी.

सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में होनी है नियुक्ति
राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा राज्य में वर्तमान में संचालित सभी 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों समेत फेज 2 में शामिल नए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में स्कूल प्रबंधको की नियुक्ति की जानी है. चरणबद्ध तरीके से सभी विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधको की नियुक्ति की जायेगी. शेष बचे 73 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में स्कूल प्रबंधको की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जायेगी.

इन स्कूलों में इन्हे मिली है प्रबंधन की जिम्मेदारी

  • श्री एसएम ओमाइर, टीवीएस मुख्यमत्री उत्कृष्ट विद्यालय, जगन्नाथपुर, रांची
  • श्री संजय झा, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर
  • श्री समी अख्तर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, धनबाद
  • श्री अनिल कुमार पांडेय, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, मेदिनीनगर, पलामू
  • श्री शिवरत्न प्रसाद, बरियातू बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, रांची
  • श्री सुभेंदु मजूमदार, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, चाईबासा
  • श्री राम प्यारे सिंह, जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, हज़ारीबाग

ये भी पढ़ें:
School closed: अब इस डेट तक बंद रहेंगे स्कूल, जारी है शीतलहर का प्रकोप, घर पर रहें बच्चे 
Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय से काम की खबर, इन स्टूडेंट्स को जानना है जरूरी 

Tags: Education news, School education, School news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *