SBI के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित: Q2 में बैंक का नेट प्रॉफिट 8% बढ़कर ₹14,330 करोड़ रहा, नेट इंटरेस्ट इनकम 12.3% बढ़ी

  • Hindi News
  • Business
  • SBI Q2 Results: SBI Net Profit Up 8% At ₹14,330 Crore; NII Grows 12.3% YoY

मुंबई18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज शनिवार (4 नवंबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q2FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 8% बढ़कर 14,330 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 13,265 करोड़ रुपए था।

NII 12.3% बढ़कर 39,500 करोड़ रही
सितंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार (YoY) पर 12.3% बढ़कर 39,500 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 31,184 करोड़ रुपए रही थी।

बैंक का ग्रॉस NPA 2.55% रहा
दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 2.55% रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3.52% था। वहीं बैंक का नेट NPA 0.64% रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 0.80% था।

ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.07% गिरा
Q2FY24 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार (YoY) पर 8.07% गिरकर 19,417 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, सितंबर तिमाही में प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) सालाना आधार (YoY) पर 248 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 75.45% रहा।

कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 14.28% रहा
SBI के 61% SB अकाउंट्स और 39% रिटेल एसेट अकाउंट्स YONO के माध्यम से डिजिटल रूप से एक्वायर किए जाते हैं। इसके अलावा Q2FY24 में बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (CAR) सालाना आधार पर 77 बेसिस प्वाइंट्स सुधर कर 14.28% रहा है।

रिजल्ट से पहले शुक्रवार को SBI का शेयर 1.23% बढ़कर 579.15 रुपए पर बंद हुआ।

रिजल्ट से पहले शुक्रवार को SBI का शेयर 1.23% बढ़कर 579.15 रुपए पर बंद हुआ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *