नई दिल्ली40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

केंद्र सरकार ने विनय एम. तोनसे को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया है। CNBCTV-18 ने रविवार (20 नवंबर) को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, नए मैनेजिंग डायरेक्टर का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक रहेगा।
फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (FSIB) ने 4 सितंबर को बताया था कि उसने स्टेट बैंक के MD के लिए विनय एम. तोनसे के नाम की सिफारिश की है।
FSIB ने अपने बयान में कहा था, ‘इस सिलसिले में 13 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया और उनकी परफॉर्मेंस, अनुभव और अन्य मानकों पर गौर करने के बाद ब्यूरो ने विनय एम. तोन्से की मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति की सिफारिश की है।’
तोनसे फिलहाल स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं
स्वामीनाथन जानकीरमण को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का डिप्टी गवर्नर बनाए जाने के बाद यह पद खाली पड़ा था। तोनसे फिलहाल स्टेट बैंक में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे हैं। देश के सबसे बड़े बैंक SBI में चार MD और एक चेयरमैन हैं।
दूसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 8% बढ़कर 14,330 करोड़ रुपए रहा
हाल ही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित किए थे। Q2FY24 में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 8% बढ़कर 14,330 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल की समान तिमाही में यह 13,265 करोड़ रुपए था।
NII 12.3% बढ़कर 39,500 करोड़ रही
सितंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार (YoY) पर 12.3% बढ़कर 39,500 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 31,184 करोड़ रुपए रही थी।
बैंक का ग्रॉस NPA 2.55% रहा
दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 2.55% रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3.52% था। वहीं बैंक का नेट NPA 0.64% रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 0.80% था।
ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8.07% गिरा
Q2FY24 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार (YoY) पर 8.07% गिरकर 19,417 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, सितंबर तिमाही में प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) सालाना आधार (YoY) पर 248 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 75.45% रहा।
कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 14.28% रहा
SBI के 61% SB अकाउंट्स और 39% रिटेल एसेट अकाउंट्स YONO के माध्यम से डिजिटल रूप से एक्वायर किए जाते हैं। इसके अलावा Q2FY24 में बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (CAR) सालाना आधार पर 77 बेसिस प्वाइंट्स सुधर कर 14.28% रहा है।