Sawai madhopur: पानी की टंकी पर चढ़ा मंदबुद्धि युवक,पुलिस ने समझाइश दे उतारा

Sawai madhopur: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लोको के पास स्थित पानी की टंकी पर आज एक मंदबुद्धि युवक चढ़ गया. मंदबुद्धि युवक को पानी की टंकी के ऊपर देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना मानटाउन थाना पुलिस व जीआरपी को दी. पानी की टंकी पर युवक के चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया. 

 पुलिस प्रशासन आया सकते में 

सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल, मानटाउन थानाधिकारी महेंद्र शर्मा और जीआरपी थाना अधिकारी धर्म सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर पहुंचने के बाद मानटाउन थाने के कॉन्स्टेबल विष्णु और चेतराम ने QRT के जवानों ने कड़ी समझाइस एंव बड़ी मशक्कत के बाद पानी की टंकी पर चढ़कर मंदबुद्धि युवक को सकुशल नीचे उतारा. पुलिस के अनुसार जो मंदबुद्धि युवक पानी टंकी पर चढ़ा था. वह दिमागी रूप से कमजोर है. 

दिमागी रूप से कमजोर था युवक 
जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है. जिसको शिनाख्त के लिए मानटाउन थाने पर लाया गया है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम आशिफ बताया है. सीओ सिटी दीपक खंडेलवाल ने कहा की युवक की शिनाख्त करने के प्रयास किए गए. शिनाख्त नहीं होने पर युवक को अपना घर जयपुर के लिए भेज दिया गया. इस दौरान मौके पर सीओ सिटी दीपक खंडेलवाल,तहसीलदार मुकेश अग्रवाल,मानटाउन थाना अधिकारी महेंद्र शर्मा और जीआरपी थाना पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रहे.

मानटाउन थाने पर लाया गया युवक 
राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक लोको के पास स्थित पानी की टंकी पर आज एक दिमागी रूप से कमजोर युवक चढ़ गया ,जिसके बाद वहां लोगों की भिड़ जम गई. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने युवक को समझा कर निचे उतारा ,जानकीर के अनुसार युवक की पहचान ना होने से पुलिस थाना लाया गया है. 

यह भी पढ़ें:जल जीवन मिशन में एक और घोटाले का आरोप ,कार्य शुरू होने से पहले ही कार्य पूर्ण होने का लगाया बोर्ड

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *