Sawai Madhopur Weather: प्रदेश में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई इलाकों का जीव अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च के लिए सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है. जिसके बाद शुक्रवार को मावठ के साथ ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला है.
#Jaipur: मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट @IMDJaipur @Anoop_Sharma19 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/9WzmEO06ML
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 1, 2024
बता दें कि मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र में मौसम बदलने से मावठ के साथ ओलावृष्टि से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया. उनकी फसल खराबे होने का डर सता रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान से काले बादलों के साथ मावठ का दौर शुरू हो गया. इस दौरान उपखंड क्षेत्र के देवली,भारजा नदी, महेश्वरा,दहलोद,कुंडली नदी सहित कई गांवों में करीब 5 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरने से किसानों के खेतों में पकी पकाई खड़ी गेहूं और सरसों की फसल में भारी नुकसान हुआ.
प्रेस विज्ञप्ति 1 मार्च: राज्य में 1-2 मार्च को तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघगर्जन, आंधी बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना.pic.twitter.com/YPPNA14rU2
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) March 1, 2024
गौरतलब है कि, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में परिवर्तन के साथ किसानों के चेहरे पर अब साफ तौर पर चिंता की लकीर मंडरा रही है. वर्तमान में फसल कटाई का काम बड़े जोर शोर से चल रहा है, परंतु आसमान से बरसी आफत के चलते अब किसान चिंतित है.
ये भी पढ़ें- Alwar Love Jihad Case: अलवर में धर्मांतरण का मामला आने से हड़कंप! धर्म परिवर्तन कर निकाह का बनाया दबाव, 3 अरेस्ट