Saving Tips: सेविंग के ये टिप अपनाकर इस महिला ने बचाए 7 करोड़, फॉलो किये तो आप भी हो जाएंगे मालामाल

Woman Became Millionaire at 29 Year: आज हर किसी की चाहत होती है कि वो शरीर में ताकत रहते हुए जल्द से जल्द इतनी सेविंग कर ले कि उसकी आगे की जिंदगी बड़े सुकून से कट जाए. इस थीम यानी बात को ध्यान में रखते हुए अब कई बीमा कंपनियां रिटायरमेंट प्लान भी बेचने लगी हैं. वहीं आजकल कई युवा प्रोफेशनल्स हैं जो ये चाहते हैं कि सभी को अपना रिटायरमेंट प्लान 60 साल की उम्र के बजाए 45 साल तक प्लान कर लेना चाहिए. ऐसे में एक विदेश लड़की जिसने 30 साल की उम्र आने से पहले जो कमाल किया उसकी चर्चा एक बार फिर वायरल हो रही है.

तीस साल की उम्र में केटी का कमाल

न्यूज़ वेबसाइट ‘डेली स्टार’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यहां बात अमेरिका (US) की केटी की जिन्होंने 30 की उम्र से पहले ही इतने सेविंग कर ली है कि वो रिटायरमेंट के बारे में बात करते हुए लोगों को सेविंग टिप्स दे रही हैं. लॉस एंजेलिस (Los Angeles) निवासी केटी (Caitie T) ने अपनी सटीक फाइनेंशियल प्लानिंग के दम पर उम्र का तीसरा दशक खत्म होने से पहले 7 करोड़ रुपये की सेविंग कर ली है. केटी अपनी इस कामयाबी के बाद से सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं. 2022 में भी वो अपनी इस बात पर कायम हैं कि उन्हें 35 साल तक हर हाल में रिटायरमेंट ले लेना है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं आखिर उसने ये कमाल किया तो किया कैसे?

केटी के टिप्स

दरअसल केटी ने एक रिटायर अर्ली कम्यूनिटी के जरिये सेविंग्स के आइडिया लिए और उससे अपना बैंक बैलेंस बढ़ा लिया. 

खर्च घटाएं- केटी के मुताबिक उनके दिमाग में सेविंग का आइडिया आते ही उन्होंने अपने सारे अनावश्यक खर्चे जीरो कर दिए. उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल से फालतू खर्च डिलीट मार दिए. उन्होंने दिखावे के काम बंद कर दिए. केटी कभी शो ऑफ के नाम पर महंगे जिम, सैलून और आईलैशेज़ पर करीब एक लाख से ज्यादा रुपये खर्च कर देती थीं, ऐसे खर्चों को उन्होंने आम आदमी के बजट में एडजस्ट किया. 

ज्यादा सैलरी की JOB ढूंढे- एक एड एजेंसी में काम करने वाली केटी की सैलरी बहुत से लोगों की तरह सामान्य से भी कम थी, फिर उन्होंने मौका देखते ही एक टेक कंपनी की बढ़िया जॉब हासिल की तो उन्हें अच्छा सैलरी हाइक मिला. अब उनका कहना है कि जहां सैलरी ज्यादा हो, वहीं काम करना चाहिए. वहीं किसी भी कंपनी में दो साल से ज्यादा नहीं टिकना चाहिए.

हर हाल में निवेश करें-  केटी का कहना है कि 40 साल की उम्र तक रिटायरमेंट फाइनल करना है तो खाली सेविंग करके बैंक बैलेंस बढ़ाने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए आपको निवेश और एसआईपी पर भी ध्यान देना होगा. उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उन्होंने रिटायरमेंट अकाउंट, म्यूचुअल फंड और हेल्थ सेविंग अकाउंट में अपने पैसों का निवेश किया और ज्यादा मुनाफा कमाया.

फैमिली का साथ जरूरी-  केटी का कहना है कि पैसे बचाने के लिए आपको फैमिली यानी मां-बाप के साथ रहना चाहिए इससे सभी को मानसिक सपोर्ट मिलता है और इसके साथ आपके पैसे भी बच जाते हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *