गरीबो के हकों में डांका डालने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला रामपुर बाघेलान नगर परिषद का सामने आया जहा वार्ड नं 3 हर्ष नगर करही बस्ती के एक सैकड़ा गरीब परिवार तहसील कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।
Satna
oi-Rakesh Kumar Patel

मध्य
प्रदेश
के
सतना
जिले
में
गरीबों
को
मिलने
वाले
राशन
में
गड़बड़ी
थमने
का
नाम
नहीं
ले
रही
है।
कभी
सरकारी
राशन
को
बाजार
में
बेचने
तो
कभी
हितग्राहियों
के
राशन
को
वितरित
किए
बिना
पीओएस
मशीन
पर
चढ़ाने
के
मामले
सामने
आते
हैं।
वहीं
अब
नया
मामला
सतना
जिले
के
रामपुर
बाघेलान
नगर
परिषद
का
सामने
आया।
जहां
वार्ड
नं-
3
हर्ष
नगर
करही
बस्ती
के
हितग्राहियों
राशन
कार्डों
को
बोरी
में
भरकर
तहसील
कार्यालय
पहुंचे
और
तहसीलदार
महोदय
से
राशन
नहीं
मिलने
की
शिकायत
की
है।
3
महीने
से
नहीं
मिला
राशन
ग्रामीणों
ने
शिकायत
में
बताया
कि
उन्हे
तीन
महीने
से
राशन
नहीं
दिया
गया।
इसकी
शिकायत
पहले
भी
की,
लेकिन
कार्रवाई
नहीं
की
गई।
अब
पूरे
वार्ड
के
हितग्राही
राशन
के
लिए
परेशान
हो
रहे
हैं।
हितग्राही
नहीं
बाजार
में
बेचने
का
लगाया
आरोप
ज्ञापन
के
दौरान
रामदुलारी
साकेत
भी
मौजूद
रहे,
उन्होंने
कहा
कि
राशन
बाजार
में
बिक
रहा
है।
उन्होंने
प्रशासन
से
इस
तरह
की
शिकायत
वाली
राशन
दुकानों
की
जांच
कर
कार्रवाई
करने
की
मांग
की
है।
कोटेदार
नियमों
का
नहीं
करता
पालन
दरअसल
नियम
के
तहत
गरीब
परिवारों
को
सरकार
उचित
रेट
पर
राशन
देती
है
मगर
और
हप्ते
में
6
दिन
शासकीय
उचित
मूल्य
की
दुकान
खोलने
के
आदेश
है।
इसके
बाबजूद
न
गरीबो
को
राशन
मिल
रहा
न
ही
दुकान
खुल
रही।
रामपुर
बघेलान
के
वार्ड
नम्बर
तीन
के
चिन्हित
गरीब
परिवारों
ने
तहसीलदार
से
तीन
माह
से
राशन
न
देने
का
आरोप
लगाया
और
,
शासकीय
उचित
मूल्य
की
दुकान
में
पदस्थ
सेल्समैन
पर
हितग्राहियों
ने
गंभीर
आरोप,
लगाए।
ग्रामीणों
ने
राशन
कार्ड
बोरी
में
भरकर
तहसीलदार
कार्यलाय
पहुचे
थे।
वही
तहसीलदार
बाढ़
वासियों
की
समस्याएं
सुनते
हुए
ज्ञापन
लिया
और
इस
मामले
में
जल्द
जांच
कर
राशन
वितरण
कराने
का
अस्वाशन
दिया।
English summary
Satna News, Ration not received for 3 months, tehsil office, rural by filling card in sack