Sarkari Naukri: ये डिग्री है तो बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी, 70 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी

Govt Jobs: कोई आपसे कहे कि सरकारी नौकरी मिल रही है, वह भी बिना किसी परीक्षा दिए, तो शायद कुछ पलों के लिए आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन हम आपको बताते हैं यह नौकरी कैसे और किस शर्त पर मिलेगी. तो बता दें कि पश्चिम बंगाल पॉवर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई खाली पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी. चयन प्रक्रिया सिर्फ इंटरव्‍यू के आधार पर होगी. जिन अभ्‍यर्थियों को इन पदों पर आवेदन करना हो वह 25 दिसंबर 2023 तक अप्‍लाई कर सकता है.

WBPDCL Vacancy: कितने पदों पर भर्तियां 
पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) की ओर से कुल 76 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसकी पूरी डिटेल इसकी आधिकारिक वेबसाइट wbpdcl.co.in पर देखी जा सकती है. इसमें सहायक खान प्रबंधक समेत कई पदों पर भर्तियां हैं. इसमें सहायक खान प्रबंधक के 46 पद, ओवरमैन के 18 पद, सर्वेयर के 7 पद, कल्याण अधिकारी के एक पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के दो पद और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के दो पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.

WBPDCL jobs: कौन कर सकता है अप्‍लाई
सहायक खान प्रबंधक के पदों के लिए अभ्‍यर्थी के पास माइनिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. वही इन नौकरियों के लिए अप्‍लाई कर सकता है. इसी तरह कल्‍याण अधिकारी पद के लिए वही अप्‍लाई कर सकता है जिसके पास प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में पीजी डिप्‍लोमा हो. सर्वेयर के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. अगर कोई ओवरमैन के लिए अप्‍लाई करना चाहता है, तो उसके पास माइनिंग में डिप्‍लोमा होना चाहिए. खास बात यह है कि इन पदों पर आवेदन करने वाले की उम्र 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसकी उम्र की गणना एक जनवरी 2023 से की जाएगी.

WBPDCL Application: कैसे करें अप्‍लाई
पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) में निकले इन पदों पर अप्‍लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी को इसकी आधिकारिक वेबसाइट wbpdcl.co.in पर जाना होगा और इसके होम पेज के करियर टैब पर क्‍लिक करना होगा. यहां दिए गए भर्ती लिंक के माध्‍यम से अपनी डिटेल्‍स भरकर अप्‍लाई कर सकते हैं.

WBPDCL Bharti: कैसे होगी नियुक्‍ति
इन सभी पदों पर चयन करने के लिए किसी तरह की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. अभ्‍यर्थियों का सेलेक्‍शन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से किया जाएगा. ये नियुक्तियां 3 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएंगी.

यहां देख लें पूरी डिटेल
https://www.wbpdcl.co.in/uploads/employment-notification/WBPDCL_Recruitment_2023_08.pdf

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs in india, Jobs news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *