Sarkari Naukri: डिप्‍टी कलेक्‍टर, डिप्‍टी एसपी बनने का मौका, 1.33 लाख तक मिलेगी सैलरी

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे और सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है. तेलंगाना राज्‍य लोक सेवा आयोग (TSPSC) की ओर से डिप्‍टी कलेक्‍टर डिप्‍टी एसपी समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. आयोग ने कुल 563 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू भी हो गई है. फाइनल सेलेक्‍शन में चयनित होने वाले अभ्‍यर्थियों को 51320 रुपये से लेकर 133630 रुपये महीने तक की सैलरी मिलेगी.

कहां देखें पूरा नोटिफिकेशन
तेलंगाना राज्‍य लोक सेवा आयोग (TSPSC) की भर्तियों का पूरा नोटिफिकेशन इसकी आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर देखी जा सकती है. इसके अलावा इसी माध्‍यम से आवेदन भी किया जा सकता है.

किन किन पदों पर होंगी भर्तियां
तेलंगाना राज्‍य लोक सेवा आयोग (TSPSC) की इस परीक्षा के जरिये डिप्‍टी कलेक्‍टर, डिप्‍टी एसपी, कामर्शियल टैक्‍स ऑफिसर, रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर आदि पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसमें अलग-अलग पदों के लिए अलग अलग सैलरी निर्धारित की गई है, जिसके तहत 51320 रुपये से लेकर 133630 रुपये तक सैलरी मिलेगी.

कब तक कर सकते हैं अप्‍लाई
तेलंगाना राज्‍य लोक सेवा आयोग (TSPSC)के नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्‍यर्थी 14 मार्च तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि जिन अभ्‍यर्थियों को एप्‍लिकेशन फॉर्म में करेक्‍शन करना होगा. वह 23 से 27 मार्च तक एडिट विंडो के माध्‍यम से करेक्‍शन कर सकते हैं. बता दें कि टीएसपीएससी ग्रुप 1 की प्रीलिम्‍स परीक्षा 9 जून को होगी. जिसके लिए एडमिट कार्ड 7 दिन पहले जारी किए जाएंगे. जैसा कि सभी स‍िविल सर्विसेज परीक्षाओं में होता कि प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्‍यर्थियों को मुख्‍य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Tags: UPSC

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *