भोपालPublished: Jun 28, 2023 05:58:46 pm
Mining Officer Recruitment- उड़ीसा सरकार के खनन विभाग में 23 माइनिंग आफिसरों की होगी भर्ती…। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से होगी शुरू…।
,,
उड़ीसा सरकार के स्टील एवं माइन्स विभाग (steel and mining department odisha) में माइनिंग अधिकारियों की जरूरत है। सरकार ने 23 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए परीक्षा उड़ीसा लोक सेवा आयोग (Opsc) आयोजित कर रहा है। यह परीक्षा दो चरणों में होगी। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो रही है। पूरे जुलाई माह का समय आवेदन के लिए दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी।