8 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई (JNU Jobs)
जेएनयू के माध्यम से कुल 76 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें प्रोफेसर के 36 पदों पर भर्ती होगी। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के 33 पदों और असिस्टेंट प्रोफेसर के 7 पद पर भर्ती होगी। योग्य उम्मीदवार 8 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि 8 अप्रैल 2024 के पहले अप्लाई करें, इससे किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी।
आवेदन शुल्क (JNU Application Fees)
जेएनयू भर्ती 2024 (JNU Bharti 2024) के लिए आवेदन करने हेतु आपको आवेदन शुल्क देना होगा। अलग-अलग वर्ग के लिए ये राशि अलग है।
- सामान्य वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 2000 रुपये
- एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार – कोई आवेदन शुल्क नहीं है
JNU Bharti 2024 Important Links
सैलरी (JNU Professor Ki Salary Kitni Hoti Hai)
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रोफेसर (शैक्षणिक वेतन स्तर-14) पद के लिए 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये की सैलरी है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर (शैक्षणिक वेतन स्तर-13ए) पद के लिए 1,31,400 रुपये से 2,17,100 रुपये की सैलरी है और सहायक प्रोफेसर (शैक्षणिक वेतन स्तर-10) के लिए 57,700 रुपये से 1,82,400 रुपये की सैलरी तय है।