
प्रतिरूप फोटो
ANI
संस्कृत भारती के जयपुर प्रान्त मंत्री कृष्णकुमार कुमावत ने एक बयान में बताया कि राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा में 21 नवनिर्वाचित विधायकों ने संस्कृत में शपथ लेकर संस्कृत के संरक्षण में सहयोग किया है और राजस्थान का गौरव बढाया है।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी संस्कृत में शपथ लेने वाले 21 विधायकों को शुक्रवार को सम्मानित करेंगे। संस्कृत भारती के जयपुर प्रान्त मंत्री कृष्णकुमार कुमावत ने एक बयान में बताया कि राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा में 21 नवनिर्वाचित विधायकों ने संस्कृत में शपथ लेकर संस्कृत के संरक्षण में सहयोग किया है और राजस्थान का गौरव बढाया है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृतभारती , भारती मासिक पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि होंगे।विद्यालय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़