तब उन्होंने पूरा वाक्या सुनाया था कि कैसे वह इस चीज का शिकार हुईं. अब आयशा एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन वजह दूसरी है. बहरहाल, सच्चाई जो भी हो, लेकिन पाकिस्तान से लेकर हिन्दुस्तान तक सानिया, शोएब और ‘वो’ यानि आयशा की चर्चा जोरों पर है. (photo-@ayesha.m.omar/instagram)