नई दिल्ली:
Sand Mining Case: लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद के करीब सुभाष यादव पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम ने शनिवार सुबह से लेकर रात तक सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर छापेमारी की. जहां से ईडी की टीम ने दो करोड़ कैश समेत जमीन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए हैं. छापेमारी के बाद ईडी ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया. जांच के बाद ईडी की टीम ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय सुभाष यादव को कोर्ट में पेश किया. हालांकि ईडी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.