
समीर रिजवी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए मंगलवार को दुबई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में मेरठ के समीर रिजवी पर धनवर्षा हुई। उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा विक्टोरिया पार्क क्रिकेट ग्राउंड में प्रशिक्षण लेने वाले शिवम मावी को लखनऊ ने 6.40 करोड़ रुपये में खरीदा है।
समीर ने गांधीबाग क्रिकेट अकेडमी से कोच तनकीब अख्तर से प्रशिक्षण लिया है। समीर आईपीएल सीजन 2024 के लिए अनकैप्ड खिलाड़ियों में भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जबकि इस बार की नीलामी में वह सातवें नंबर पर हैं। हालांकि ओवरऑल बैटर के तौर पर भी समीर सबसे महंगे हैं। समीर रिजवी पिछले कई टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
हाल ही में उनकी कप्तानी में अंडर-23 ए स्टेट ट्रॉफी भी उनकी टीम ने जीती थी, जिसमें समीर ने शानदार बल्लेबाजी की थी। फाइनल मैच में उन्होंने 85 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने इसी शृंखला में दो शतक भी जड़े थे।
हाल ही में यूपी लीग में भी उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। कानपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 10 मैचों में 455 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक थे। 35 छक्के लगाए थे। इसके बाद से उन पर सबकी नजर थी। इसके अलावा सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें उनकी इसी मेहनत का फल मिला है।