Salman Khan: सलमान ने बताया क्यों फिल्में आजकल हो रहीं फ्लॉप, क्या इस बात से सहमत हैं आपॽ

Tiger 3: सलमान खान की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म 2017 में आई थी, टाइगर जिंदा है. इसके बाद से वह बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता को ढूंढ रहे हैं. बीच में उनकी फिल्म भारत (2019) के औसत परफॉरमेंस को छोड़ दें तो दबंग 3, राधे अंतिम और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्में फ्लॉप रही हैं. सिनेमा भी बदल गया है और पूरा बॉलीवुड फ्लॉप फिल्मों के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में अब सलमान खान ने इस बात पर अपनी राय जाहिर की है कि आखिर आज क्यों हिंदी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. सलमान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म फर्रे (Fareey Trailer) का ट्रेलर कल एक इवेंट में खुद सलमान खान ने रिलीज किया. इसी दौरान उन्होंने बताया कि आखिर क्यों बॉलीवुड नाकाम हो रहा है.

मेकर्स करें यह काम

इस फिल्म से सलमान खान की भांजी अलीजाह अग्निहोत्री इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. इसी दौरान सलमान से मीडिया ने पूछा कि आजकल बॉलीवुड फिल्में क्यों लगातार फ्लॉप हो रही हैं और पुरानी पीढ़ी की फिल्मों के एक्टरों की तुलना में नई पीढ़ी की फिल्में बेहतर प्रदर्शन क्यों नहीं कर पा रही हैं. इस पर सलमान ने जवाब दिया कि हम जिस तरह की फिल्में बना रहे हैं, लोगों ने वे देखना बंद दी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे मेकर्स और एक्टरों को हिंदुस्तानी कंटेंट पर काम करना चाहिए और भारतीय फिल्में बनानी चाहिए. सलमान ने आगे यह भी कहा कि युवा एक्टरों के लॉन्च होने के लिए यह सही समय नहीं है.

युवा एक्टरों के लिए
सलमान के अनुसार जिस तरह की कमजोर फिल्में आज बन रही हैं, उनके चलते नए चेहरों को लॉन्च करने का यह गलत समय है. उन्होंने कहा कि एक दौर में सलमान खान को मैंने प्यार किया में लॉन्च किया गया. आमिर खान (Aamir Khan) कयामत से कयामत तक में लॉन्च हुए. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को दीवाना में लॉन्च किया गया था और अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फूल और कांटे और खिलाड़ी जैसी फिल्मों में लॉन्च किया गया था. तय है कि यह फिल्में पूरी तरह से उस दौर के हिंदी दर्शकों के मिजाज की फिल्में थीं. लेकिन आज सिनेमा बदल गया है. इस बीच सलमान पर सबकी निगाहें टिकी हैं. उनकी टाइगर 3 (Tiger 3) दीवाली (Diwali 2023) पर रिलीज होने वाली हैं. सलमान और उनके फैन्स को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट होगी.

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *