Salaar vs Dunki: प्रभास का एक्शन रोक पाएगा शाहरुख खान का विजय रथ? शुरुआती रुझान किसका दे रहे साथ? जानें BO रिपोर्ट

नई दिल्ली: शाहरुख खान की ‘डंकी’, प्रभास की ‘सालार’ से एक दिन पहले रिलीज हुई. दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन को लेकर पहले से खींचतान है. ‘डंकी’ ने 21 दिसंबर को 30 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अच्छी शुरुआत की, लेकिन यह शाहरुख खान की 2023 में ओपनिंग डे पर सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म है.

‘डंकी’ को रिलीज के दूसरे दिन प्रभास की ‘सालार’ से जबरदस्त चुनौती मिल रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘डंकी’ ने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. उम्मीद है कि फिल्म दिन के अंत तक करीब 25 करोड़ रुपये का करोबार कर लेगी. ‘डंकी’ के पास कल तक ज्यादा स्क्रीन थे, लेकिन प्रभास की ‘सालार’ को लेकर जबरदस्त माहौल है, जिसकी स्क्रीन की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

‘सालार’ से क्लैश का ‘डंकी’ पर असर
चर्चाएं हैं कि ‘सालार’ ने एडवांस टिकट बुकिंग से पहले ही 90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अनुमान है कि प्रभास की फिल्म ओपनिंग डे पर ‘डंकी’ के पहले दिन के कलेक्शन से दोगुना कमाएगी. यानी ‘सालार’ के पहले दिन का कलेक्शन लगभग 60 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. ‘डंकी’ की अच्छी शुरुआत के बावजूद ‘सालार’ से क्लैश के चलते इसकी टिकट बिक्री में गिरावट आ सकती है.

‘सालार’ की टिकट बिक्री में हुआ इजाफा
‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज हुई, जिसकी कहानी चार दोस्तों की जिंदगी के इर्द-गिर्द बुनी गई है. प्रभास की ‘सालार’ एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों की राय भी सकारात्मक है, जिससे वीकेंड पर इसकी टिकटों की बिक्री में इजाफा होना तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टिकटिंग प्लेटफॉर्म का बयान है कि बीते एक घंटे में ‘सालार’ के 50 हजार टिकट बिक चुके हैं. ‘सालार’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन ने अहम रोल निभाया है, वहीं ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल हैं.

Tags: Prabhas, Shahrukh khan

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *