
प्रतिरूप फोटो
Official website
सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि 1,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली दूसरी इकाई में लगभग 500 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता होगी।
नयी दिल्ली। जापान की टोयोटा त्सुशो और सेकॉम मेडिकल सिस्टम ने शनिवार को कहा कि वे भारत में अपने सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल के तहत दूसरी अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल इकाई की स्थापना के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। दोनों साझेदार पहले ही बेंगलुरु में सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल के तहत एक इकाई का संचालन करते हैं। दूसरी इकाई की स्थापना बेंगलुरु उत्तर के बनासवाड़ी में की जाएगी और इसके 2026 के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है।
सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल ने एक बयान में कहा कि 1,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली दूसरी इकाई में लगभग 500 मरीजों को भर्ती करने की क्षमता होगी। सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल समूह के मुख्य परिचालन अधिकारी लवकेश फासु ने कहा कि कंपनी एक तीसरी इकाई की स्थापना करने के लिए भी बातचीत कर रही है, जिसके लिए करीब 800 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़