CM Mohan Yadav in Sagar: मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद डॉ. मोहन यादव शनिवार 20 जनवरी को पहली बार सागर दौरे पर आएंगे. वो करीब 12.30 बजे सागर पहुंचेंगे और फिर सीएम जन आभार यात्रा में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी जन आभार रैली में भाग लेंगे, जिसके बाद वे विशाल जनसभा को संबोधित कर करीब 100 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे. इसके साथ ही वे संभागीय समीक्षा बैठक भी लेंगे.
संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे सीएम
जन आभार यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सागर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. सबसे पहले वो आईजी, डीआईजी, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के साथ सागर संभाग में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. इसके बाद विकास कार्यों के संबंध में बैठक करेंगे.
100 करोड़ से अधिक निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
जन आभार यात्रा के बीच सीएम यादव सागर जिले के लिए 100 करोड़ से अधिक निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. इसके अलावा इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला, पीएम स्वनिधि, मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वाइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान एवं टीबी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित करेंगे.
जानिए सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम
– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रायसेन, सागर, इंदौर और उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे
– प्रातः 10:20 बजे संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में 11 हजार रामभक्तों के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ
– 10:55 बजे गोहरगंज (तामोट) जिला रायसेन में सागर मैन्युफैक्चरिंग प्रा. लि. की 6 वीं यूनिट का उद्घाटन
– दोप 12:40 बजे सागर में जन आभार यात्रा
– 1:10 बजे सागर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन, 2:30 बजे सागर में संभागीय कानून एवं व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक.
– रात 8 बजे श्री राम मंदिर, आनंद नगर भोपाल में अखंड रामायण पाठ एवं भजन प्रतियोगिता
– रात 8:50 बजे अयोध्या धाम, इंदौर में स्थानीय कार्यक्रम. रात 10 बजे उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम.