ढाका. भारतीय टीम ने रविवार को अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप (SAFF U-19 Women Championship) के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत ने ग्रुप चरण के अपने आखिरी मैच में नेपाल को 1-0 से मात दी. भारत के लिए प्रियंका देवी ने मैच का इकलौता गोल 66वें मिनट में दागा. भारत के मुख्य कोच एलेक्स एम्ब्रोस ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच से अपनी शुरुआती एकादश में दो बदलाव किए जिसमें कृतिना देवी और संतोष की जगह नीतू लिंडा और लायंडा कॉम को मौका दिया गया था.
भारतीय महिला टीम ने शुरुआती हमला किया लेकिन टीम अपने कई मौकों को भुनाने में नाकाम रही. कप्तान शिल्की देवी ने 19वें मिनट में बाईं ओर मौका बनाकर गेंद सुमति को ओर बढ़ा दी लेकिन सुमति इसे गोल में नहीं बदल सकी. भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत से ही नेपाल की रक्षापंक्ति पर दबाव बना के रखा था.
इसे भी पढ़ें, किदांबी श्रीकांत ने हारकर भी इतिहास रचा, सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर
मैच के 36वें मिनट में अमीशा और 42वें मिनट में प्रियंका गोल करने से चूक गईं. दूसरे हाफ में भी भारत का दबदबा कायम रहा और 66वें मिनट में प्रियंका ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी, जो मैच के आखिर तक कायम रहा. टूर्नामेंट का फाइनल बुधवार को खेला जाएगा.
.
Tags: Football, Indian football, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2021, 22:25 IST