SA vs AUS Live Scorecard: टीम इंडिया ने 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन से जीत हासिल की. दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में भारत के खिलाफ उतरेगी. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र माेदी स्टेडियम में खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए कंगारू टीम से पार पाना आसान नहीं रहने वाला.
पहले सेमीफाइनल की बात करें, तो टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा. इस कारण भारतीय टीम पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी अच्छा संघर्ष दिखाया. लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर कीवी टीम को 327 रन पर रोक दिया. डेरिल मिचेल ने टीम इंडिया के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा, लेकिन यह टीम की जीत में नाकाफी साबित हुआ.
साउथ अफ्रीका की बात करें, क्विंटन डिकॉक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वे अब तक 4 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा रासी वान डर डुसेन, एडेन माक्ररम और हेनरिक क्लासेन ने भी शतक लगाया है. तेज गेंदबाज गेरार्ड कोएट्जे ने 18 तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येनसन ने 17 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें, तो ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श 2-2 शतक लगा चुके हैं. ट्रेविस हेड भी शतकीय पारी खेल चुके हैं. कंगारू टीम के लेग स्पिनर एडम जंपा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. वे अब तक 22 विकेट झटक चुके हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने भी 12 विकेट लिए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लीग राउंड के मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है. ऐसे में टेंबा बावुमा की कप्तानी में टीम एक बार फिर ऐसा ही कारनामा दोहराना चाहेगी. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मुकाबले हुए हैं. दोनों को 3-3 मैच में जीत मिली है. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में यह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरी भिड़ंत है. 1999 में मैच टाई होने के बाद कंगारू टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी. 2007 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी.