SA vs AUS 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने जारी की प्लेइंग इलेवन, Quinton de kock समेत मैदान पर धमाल मचाएंगे ये 11 प्लेयर

South Africa vs Australia 1st ODI 2023: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 सितंबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहले मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टी20 सीरीज में 3-0 से करारी हार झेलने के बाद अब साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज पर कब्जा जमाकर ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला लेना चाहेगी।

क्विंटन डी कॉक पर सबकी नजर

पहले मुकाबले के लिए तेम्बा बावुमा की कप्तानी में 11 स्टार खिलाड़ी की एक मजबूत टीम मैदान पर होगी। प्लेइंग 11 में हाल में संन्यास का ऐलान करने वाले क्विंटन डी कॉक का नाम भी शामिल है। इस खिलाड़ी ने वनडे विश्व कप से पहले ही संन्यास का ऐलान किया है, वह विश्व कप के बाद 50-50 ओवर के फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में उनकी यह आखिरी वनडे सीरीज साबित होने वाली है।

विश्व कप के लिहाज से बेहतर तैयारी का मौका

विश्व कप से पहले मजबूत ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका को खुद को परखने का यह बढ़िया मौका होगा। कुल 5 वनडे मुकाबला खेले जाने हैं। इस दौरान टीम सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेगी। इस सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी विश्व कप के लिए प्लेइंग 11 में अपना नाम पक्का करने की पूरी कोशिश में होंगे।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे- 7 सितंबर
  • दूसरा वनडे- 9 सितंबर
  • तीसरा वनडे- 12 सितंबर
  • चौथा वनडे- 15 सितंबर
  • पांचवा वनडे- 7 सितंबर

टी20 सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने जमाया है कब्जा

वनडे सीरीज से पहले मेजबान साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में आस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया। पहला टी20 ऑस्ट्रेलिया ने जहां 111 रनों से अपने नाम किया था तो वहीं दूसरा टी20 8 विकेट से जीता था। इसके बाद तीसरे और आखिरी मुकाबले में कंगारू टीम ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और साउथ अफ्रीका को उसी के घर में 3-0 से करारी शिकस्त दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *