Russia Ukraine War: ‘यूक्रेन की हार आने वाले महीनों में तय’- अमेरिकी अधिकारी क्यों जता रहे हैं ये डर

Russia Ukraine War News: अमेरिका और यूरोपीय देशों को डर है कि अगर अमेरिकी कांग्रेस में सहायता पैकेज देने में देरी होती रही तो यूक्रेन की रूस के हाथों हार तय है. उनका अनुमान है कि इस विवाद का यूक्रेन की रक्षा और दीर्घकालिक संभावनाओं पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

सीएनएन ने एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा, ‘हमारे साथ रहने पर सफलता की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमारे बिना उनका फेल होना तय है.’

पूर्व और दक्षिण में संघर्ष कर रही है यूक्रेनी सेना
यूक्रेन के लिए इस रुकी हुई सैन्य सहायता के केंद्र में यूक्रेन के पूर्व और दक्षिण में चल रहे जवाबी हमले का प्रभाव है, जहां इसकी सेना महत्वपूर्ण प्रगति करने के लिए संघर्ष कर रही है. एक यूरोपीय राजनयिक ने कहा, ‘अगर आगे के क्षेत्र को लेने और उस पर कब्ज़ा करने पर विचार किया जाए, तो यह निरंतर अमेरिकी समर्थन के बिना कैसे सफल हो सकता है”.

बिना के कब तक टिकेगा यूक्रेन
अधिकारियों को डर है कि यूक्रेन को अमेरिकी समर्थन में कमी या देरी से उसके सहयोगियों से मिलने वाली सहायता पर भी असर पड़ेगा. खुफिया एजेंसियां फिलहाल इस बात का आकलन कर रही हैं कि अमेरिका और नाटो की मदद के बिना रूस को कितने समय तक यूक्रेन रोके रख सकता है.

एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने भविष्यवाणी की है कि यूक्रेन की हार आने वाले महीनों में तय है. रूस की जीत न केवल यूक्रेन के लिए बुरी खबर होगी, बल्कि यह व्यापक यूरोपीय सुरक्षा के लिए अमेरिका के लिए भी एक बड़ा झटका होगी.

जेलेंस्की का अमेरिका का दौरा
बता दें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वाशिंगटन पहुंचे थे और राष्ट्रपति जो बाइडेन, स्पीकर माइक जॉनसन और शीर्ष सीनेटरों और कांग्रेसियों से मुलाकात की थी. उन्होंने अपने देश को सहायता जारी रखने के लिए प्रयास किया. उन्होंने इस मुद्दे पर सीनेट को संबोधित भी किया.

रिपब्लिकन कट्टरपंथियों ने बाइडेन के 100 बिलियन डॉलर के संयुक्त सैन्य और मानवीय इजरायल-यूक्रेन सहायता पैकेज को रोक दिया है, जिसमें इजरायल को 16 बिलियन डॉलर और यूक्रेन को 61 बिलियन डॉलर की सहायता को नामंजूर करते हुए कहा गया कि धन को अमेरिका के दक्षिणी सीमा पर बेहतर ढंग से लगाया जा सकता है जहां वेनेजुएला और मैक्सिको से अवैध प्रवासियों की भारी आमद है.

यूक्रेन के लिए हंगरी ने खड़ी की बड़ी मुश्किल  
इससे पहले शुक्रवार को यूक्रेन को एक बड़ा झटका तब लगा जब हंगरी ने यूरोपीय संघ की आगे की सहायता रोक दी, हालांकि इस मुद्दे पर बातचीत जनवरी में फिर से शुरू होने की उम्मीद है.

(इनपुट – एजेंसी)

फोटो साभार: @ZelenskyyUa

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *