Russia electronic visa for Indians: रूस ने भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए जो ई वीजा स्कीम शुरू की थी. वो भारतीयों को जमकर रास आ रही है. बीते साल रूस गए भारतीय पर्यटकों की संख्या में 14% की बढ़त हुई है. दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) की डिप्लोमेसी और वैश्विक नेताओं से उनकी दोस्ती के बीच भारतीयों का जलवा दुनियाभर में बढ़ा है. वहीं भारतीय पासपोर्ट भी बीते कुछ सालों में मजबूत हुआ है. एक अगस्त 2023 को रूस ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए इलेक्ट्रानिक वीजा की सुविधा शुरू की थी. जिसके बाद मात्र पांच महीनों में 32 हजार भारतीय लोगों ने सैर सपाटे यानी टूरिज्म के मकसद से रूस को चुना और वहां की यात्रा की.
रूसी मंत्रालय का दावा
रूस के वित्त मंत्रालय ने ये आकंड़े जारी करते हुए दावा किया है. रूस जाने वाले भारतीय पर्यटकों में मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग सबसे लोकप्रिय रहा. खासकर इलेक्ट्रॉनिक वीसा के शुरू होने से पर्यटकों की संख्या में बढ़त हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि रूस, सभी भारतीय सैलानियों का तहे दिल से स्वागत करता है. यहां आने वाला किसी भी देश का पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित है.
आपको बताते चलें कि यूक्रेन में जारी युद्ध के बावजूद दुनियाभर के सैलानी घूमने के लिए रूस पहुंच रहे हैं. भारतीय सैलानियों की संख्या में हुआ इजाफा भारत-रूस संबंधो में मजबूती की एक नई मिसाल बन गया है.
क्या भारतीयों को रूस के लिए वीज़ा की आवश्यकता है?
हां. भारतीय पासपोर्ट धारकों को रूस में प्रवेश करने से पहले वीजा के लिए आवेदन करना होगा. रूसी ई-वीजा का उपयोग पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों के उद्देश्य से देश में प्रवेश करने के लिए किया जा सकता है.
क्या है रूस का इलेक्ट्रानिक वीजा और कितनी है फीस?
रूसी ई-वीजा: ई-वीजा जारी होने की तारीख से 60 दिनों के लिए वैध है. जो भारतीय पर्यटकों को 16 दिनों तक रूस में रहने की इजाजत देता है. ये पेपरलेस प्रॉसेस है. इसके लिए आपको वाणिज्य दूतावासों या एंबैसी जाने की जरूरत नहीं है. एक गेस्ट के लिए रूस की ई-वीज़ा फीस आम तौर पर लगभग 40 USD (लगभग ₹ 3318) है. ऑनलाइन आवेदन जमा करते समय आपको ई-वीजा शुल्क का भुगतान करना होगा. वीज़ा शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापसी योग्य यानी रिफंडेबल नहीं है.
कैसे करें अप्लाई?
ई-वीजा प्राप्त करने के लिए रूस के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर नियोजित यात्रा से 40 दिन पहले और चार दिन पहले एक आवेदन भरना होता है. ई-वीजा के लिए आवेदन करने के लिए एक डिजिटल फोटो और पासपोर्ट के सूचना पृष्ठ की स्कैन कॉपी होना आवश्यक है. इस वीजा का धारक रूस में गेस्ट बनकर जा सकता है. वो व्यावसायिक गतिविधियों में भाग ले सकता है. ई वीजा धारक वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक और खेल आयोजनों में भाग लेने की अनुमति देता है.
क्या वीजा की मियाद बढ़ सकती है?
हां. ई-वीजा का विस्तार संभव है. हालांकि ये रूसी अधिकारियों के विवेक पर निर्भर करता है कि वो किसी विदेशी नागरिक के प्रवासन पंजीकरण को ध्यान में रखते हुए वीजा की मियाद बढ़ाने पर फैसला ले सकते हैं.
भारतीयों के लिए रूस ई-वीज़ा आवश्यकताएं
रूस के लिए ऑनलाइन पर्यटक वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए, आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
वैध भारतीय पासपोर्ट और उसकी फोटोकॉपी: आपके पास एक भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए, जो मशीन से पढ़ने योग्य हो और ई-वीजा आवेदन जमा करने की तारीख से कम से कम 6 महीने के लिए वैध हो. आपको jpeg फॉर्मेट में व्यक्तिगत डेटा के साथ अपने पासपोर्ट के बायो पेज की डिजिटल फोटो अटैच करनी होगी.
आपके चेहरे की डिजिटल फोटो: आपको जेपीईजी प्रारूप में अपने चेहरे की एक डिजिटल फोटो प्रदान करनी होगी. सुनिश्चित करें कि आपकी तस्वीर 6 महीने से अधिक पुरानी नहीं है और सफेद सादे पृष्ठभूमि पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. स्वीकृत रूस वीज़ा फोटो का आकार 35×45 सेमी है.