Russia Ukraine War: काम नहीं आया पुतिन का दांव, यूक्रेन से युद्ध विराम करवाने के प्रस्ताव को अमेरिका ने किया रिजेक्ट

Russia Ukraine War News in Hindi: रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध को 2 साल बीच चुके हैं लेकिन न रूस जीत पाया है और न ही यूक्रेन झुकने को तैयार है. उसे अमेरिका समेत पश्चमि देशों से लगातार आधुनिक हथियारों की आपूर्ति हो रही है, जिसके दम पर वह लगातार रूस के खिलाफ टिका हुआ है. अब रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के साथ सीजफायर करवाने के लिए अमेरिका से उसे समझाने को कहा है. हालांकि अमेरिका ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. अमेरिका ने कहा है कि वह ऐसी किसी बातचीत में शामिल नहीं होगा, जिसमें यूक्रेन हो.

पुतिन अपनी योजना में विफल हो गए

अमेरिकी सरकार से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक रूसी सरकार या राष्ट्रपति ने इस तरह का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया था. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की बातें सामने आई थी, जिसे बाइडेन प्रशासन ने रिजेक्ट कर दिया है. अमेरिकी प्रशासन ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप मे सबसे घातक संघर्ष की शुरुआत करने वाले पुतिन अपनी योजना में विफल हो गए हैं. इससे यह भी पता चलता है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी परमाणु शक्तियां युद्ध से बस कितने कदम की दूरी पर खड़ी हैं. 

अरब मुल्कों के जरिए भिजवाए गए थे संकेत

रूसी सूत्रों के मुताबिक पुतिन ने पिछले साल सार्वजनिक और निजी तौर पर मध्यस्थों के जरिए वाशिंगटन को वार्ता के संकेत भेजे थे. यह संकेत मध्य पूर्व के अरब देशों और दूसरे मुल्कों के जरिए अमेरिका तक भिजवाए गए थे. इन संकेतों में उन्होंने कहा था कि वे यूक्रेन के साथ युद्ध विराम के लिए तैयार थे. 

यूक्रेन के हिस्सों को छोड़ने के लिए नहीं तैयार

अपने इस प्रस्ताव में पुतिन ने कहा था कि वे वर्तमान सीमा पर संघर्ष रोकने के लिए तैयार थे और रूस की ओर से कब्जाए गए किसी भी यूक्रेनी क्षेत्र को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. हालांकि इसके बावजूद रूस में कई लोगों ने इसे शांति स्थापित करने की बेहतरीन पहल के रूप में देखा. लेकिन अमेरिका के इनकार के बाद उनकी उम्मीदों को झटका लगा है, जो इस अंतहीन जंग के खत्म होने की उम्मीद कर रहे थे. 

(एजेंसी रायटर)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *