Russia: पुतिन ने आसमान से दिखाई रूस की ताकत, 30 मिनट की उड़ान में छिपा है अमेरिका के लिए मैसेज

Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सबसे आधुनिक बमवर्षक विमान में उड़ान भरकर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई. पुतिन ने जिस विमान की सवारी की उसमें कई तरह के बम, मिसाइल और परमाणु हथियार लगा सकते हैं. आइये जानने की कोशिश करते हैं, इस 30 मिनट की उड़ान से पुतिन ने क्या मैसेज देने की कोशिश की.

बमवर्षक विमान में पुतिन

सबसे तेज बमवर्षक विमान टीयू-160एम में उड़ान के जरिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दुनिया को बड़ा संदेश देने की कोशिश की. पुतिन ने जिस फाइटर प्लेन की सवारी की वो परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है और सबसे बड़ा बमवर्षक विमान है. पुतिन ने मास्को से 720 किलोमीटर दूर कजान में करीब 30 मिनट तक विमान में उड़ान भरी.

रूसी सेना में शामिल हुआ बॉम्बर विमान

विमान में पायलट के साथ पुतिन नजर आ रहे हैं. ये वीडियो रूसी सरकार की ओर से ही जारी किया गया है. हालांकि 30 मिनट तक राष्ट्रपति पुतिन किस रूट पर विमान में उड़ते रहे इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. इस उड़ान के बाद पुतिन ने स्ट्रैटेजिक बॉम्बर को सेना में शामिल करने की हरी झंडी भी दे दी. 

बेहद घातक है ये विमान

Tu-160M नई जनरेशन का विमान है. पुराने Tu-160 की तुलना में Tu-160M में 80 फीसदी चीजें बदल दी गई हैं.  ये विमान नई तकनीकी के साथ साथ डिजिटल भी है. पूरे हथियारों के साथ जब ये उड़ान भरता है तो इसका वजन 2.75 लाख किलोग्राम होता है.इसकी अधिकतम स्पीड 2200 km/hr है. जो कि किसी बमवर्षक के लिए बहुत ज्यादा स्पीड है. 

अमेरिका के लिए छिपा है संदेश

ये विमान एक बार में 7 हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकता है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि मॉस्को से वॉशिंगटन की दूरी भी करीब 7 हजार किलोमीटर ही है. यानी पुतिन ने Tu-160M की उड़ान से अमेरिका को भी बड़ा संदेश दे दिया है. फाइटर विमान में उड़ान भरने के साथ ही पुतिन ने ट्रक ड्राइविंग भी की. पुतिन ने रुस में ही बने ट्रक को कजान शहर में काफी देर तक एक हाइवे पर चलाया. 

पुतिन ने की ट्रक ड्राइविंग भी

पुतिन को इस अंदाज में देखकर हर कोई हैरान जरूर है. मगर रणनीतिक तौर पर उनका हर कदम काफी अहम होता है. इसीलिए 30 मिनट की उड़ान हो या हाइवे पर ट्रक ड्राइविंग, दोनों ही उनकी रणनीति का हिस्सा माने जा रहे हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *