RTO नहीं अब ऑटोमेटिक मशीन करेगी गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट, यहां पढ़ें डिटेल

रजत भटृ/गोरखपुर: गाड़ी मालिकों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. RTO के मैन्युअल वाहन फिटनेस जांच से बेहतर सुविधा और व्यवस्था मिलेगी. पिछले लंबे समय से वाहन फिटनेस जांच को लेकर कई समस्याएं आ रही थी. जिसे अब बेहतर कर दिया गया. शहर में जल्दी इन नए ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे. इन सभी ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर की देखरेख प्राइवेट हाथों में होगी. ऑटोमेटिक सेंटर पर अलग-अलग काम किए जाएंगे. एक पर हल्के गाड़ी तो वहीं दूसरी लेन पर भारी वाहनों के लिए व्यवस्था होगी. शहर के 3 जगह पर ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर जल्दी खोले जाएंगे. जिससे लोगों को RTO से छुटकारा मिलेगा.

शहर में अब जल्द ही 3 ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे. इसके जरिए वाहन मालिकों को काफी राहत मिलेगी. अब RTO की जगह ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर की कमान प्राइवेट हाथों में होगी. वहीं अरुण कुमार RTO प्रशासन ने बताया कि, केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. फर्म कंपनी या जो लोग आवेदन करना चाहते हैं वह, ‘नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल’ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं 19 जनवरी को फाइनल बैठक के बाद मोहर लगा दिया जाएगा. इस ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर खुलने से वाहन मालिकों को काफी मदद मिलेगी. वहीं वाहनों की संख्या में लगभग ट्रक 9480, ट्रैक्टर 807, फोर व्हीलर 13121, सरकारी वाहन 602, बस 2260, मोटर कैब 3010, है. वही लगभग कुल वाहनों की संख्या 65816 है.

प्रमाण पत्र और फिटनेस जांच

इस नई व्यवस्था से वाहन मालिकों को काफी सहूलियत मिलेगी. वहीं सुविधा शुल्क से भी वह बच सकेंगे इन ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर के जरिए वाहनों की जांच समय से हो सकेगी. वह यह काम भी तेजी से करेगा. वहीं अब तक आरटीओ में वाहनों की जांच मैन्युअल होती थी. वह वाहन मालिकों को जुर्माना भी देना पड़ता था. लेकिन अब ऑटोमेटिक फिटनेस सेंटर खुलने से इन समस्याओं का समाधान मिलेगा. वही फिटनेस जांच इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर किए जाएंगे. जिसमें हॉर्न, वाइपर, इंडक्टर, साफ सफाई, स्टेरिंग, लाइटिंग, प्रदूषण, चेचिस, बॉडी इंजन जैसे कई चीज शामिल होंगे. वहीं फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए व्यावसायिक वाहनों के लिए 8 साल तक वह प्रत्येक 2 वर्ष के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र, 8 साल के बाद अधिकतम 15 वर्ष तक प्रत्येक साल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाने अनिवार्य व, गैर कमर्शियल वाहनों के लिए 15 साल के लिए एक बार ही फिटनेस प्रमाण पत्र बनेगा.

Tags: Car, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *