RSS के बेहद करीबी हैं एमपी के नए सीएम, दो बार राष्ट्रपति से मिल चुका सम्मान

शुभम मरमट/उज्जैन. मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बेहद करीबी भी माने जाते हैं. शिवराज सिंह सरकार में वह उच्च शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. वह उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से लगातार जीतने वाले पहले नेता हैं.

डॉ. मोहन यादव को उज्जैन के समग्र विकास के लिए अप्रवासी भारतीय संगठन शिकागो की ओर से महात्मा गांधी पुरस्कार और इस्कॉन इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में पर्यटन के निरंतर विकास के लिए उन्हें लगातार दो बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है.

MBA, PhD हैं डॉ. मोहन यादव
डॉ. मोहन यादव के पिता का नाम पूनमचंद यादव है. मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव हैं. परिवार में दो पुत्र व एक पुत्री है. डॉ. मोहन यादव काफी पढ़े-लिखे हैं. वह बीएसएसी, एलएलबी, एमए राजनीति विज्ञान, एमबीए और पीएचडी हैं. निजी रुचि की बात करें तो डॉ. मोहन को पर्यटन, संस्कृति, इतिहास, विज्ञान और खेलकूद में दिलचस्पी है.

शिवराज सरकार में थे कैबिनेट मंत्री
डॉ. मोहन यादव को 2020 में शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. यहां उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्रालय संभाला था. डॉ. यादव को सीएम बनाने के पीछे उज्जैन संभाग पर उनकी पकड़ और यहां कराया गया उनका कामकाज रहा. दरअसल मोहन यादव उज्जैन संभाग के बड़े नेता माने जाते हैं. वह लगातार यहां सक्रिय रहे. यहां कराए गए विकास कार्यों को लेकर उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

Tags: Local18, MP BJP, Mp news, Ujjain news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *