RSMSSB : सरकारी नौकरी लाखों युवाओं का सपना है. इसीलिए तो दो चार वैकेंसी के लिए हजारों लोग आवेदन फॉर्म भरते हैं. राजस्थान में इस वक्त आठ भर्तियां निकली हैं, जिनके लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. विभिन्न सरकारी विभागों में निकली इन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जारी किए हैं. इसके जरिए पांच हजार से अधिक रिक्त भरे जाएंगे. इन भर्तियों के नोटिफिकेशन अलग-अलग जारी हुए हैं. इसलिए आवेदन की अंतिम तिथियां भी भिन्न-भिन्न हैं. लेकिन आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर ही जाकर करना है.
1. लोवर डिवीजन क्लर्क और क्लर्क ग्रेड-II भर्ती – 4197 वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड-II के 4197 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च 2024 है. इसके लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं.
2. जूनियर इंस्ट्रक्टर भर्ती- 679
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के 679 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच अप्रैल है. इसके लिए भी 12वीं पास/डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें.
3. स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II- 474 वैकेंसी
राजस्थान के सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II की भर्ती निकली है. इसके जरिए स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II के 474 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च है. अधिक जानकारी के लिए स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन देखें.
4. हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट – 112 वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट के 112 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मार्च है. इसके लिए भी 12वीं पास/डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
5. महिला सुपरवाइजर भर्ती- 202 वैकेंसी
राजस्थान में आंगनबाड़ी महिला सुपरवाइजर के पद पर भर्ती निकली है. इस पद पर 202 वैकेंसी है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है.
6. महिला एवं बाल विकास भर्ती- 209 वैकेंसी
राजस्थान के महिला एवं बाल विकास विभाग में महिला सुपरवाइजर की सीधी भर्ती निकली है. इस पद परर 209 वैकेंसी है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें
UPSSSC PET : यूपी में UPSSSC PET से निकली चार भर्ती, 6800 से अधिक वैकेंसी, नौकरियां ही नौकरियां
Govt Jobs : सरकारी टूरिज्म कंपनी में निकली लेक्चरर समेत कई पदों पर भर्तियां, मिलेगी छह लाख तक सैलरी
.
Tags: Government jobs, Job and career, Jobs news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 19:54 IST