हाइलाइट्स
दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर के दूसरे फेज का ट्रायल किया गया.
दुहाई से लेकर मोदीनगर साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन किया गया.
नई दिल्लीः दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर के पहले फेज पर ट्रेनों की सेवा शुरू होने के बाद अब दूसरे फेज में मेरठ साउथ तक नमो भार ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है, जिसके लिए बीते रविवार को मोदीनगर साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल रन किया गया. यह ट्रायल सफल रहा और अब मेरठ साउथ तक ओएचई वायर लगाने का काम पूरा करने के बाद वहां तक ट्रेनों का ट्रायल किया जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रवक्ता ने कहा, ‘ट्रायल रन प्रक्रिया शुरू करने के लिए, मुराद नगर रिसीविंग सबस्टेशन से मोदी नगर साउथ तक 25KV की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक OHE (ओवर हेड इक्विपमेंट) को चार्ज किया गया. इसके बाद इस सेक्शन में नमो भारत ट्रेन चली. यह दुहाई स्टेशन से रवाना हुई, मुराद नगर स्टेशन पहुंची और फिर मोदी नगर दक्षिण तक लगभग 12 किमी की दूरी तय करती रही.’ बता दें कि एनसीआरटीसी पूरे एनसीआर में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) परियोजना लागू कर रही है.
वर्तमान में, नमो भारत ट्रेनें ट्रैक और ट्रैक्शन का परीक्षण करने के लिए ट्रायल रन से गुजर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में, ट्रेन को ट्रेन नियंत्रण प्रबंधन प्रणाली के तहत मैन्युअल रूप से संचालित किया जा रहा है. ट्रेन ने मुरादनगर स्टेशन से मोदीनगर साउथ तक की दूरी न्यूनतम गति से तय की. बाद में, इसकी गति में थोड़ी वृद्धि के साथ, यह दुहाई में लौट आई. ‘ बता दें कि दुहाई से मेरठ साउथ के बीच दूरी 25 किलोमीटर है. इस खंड में 4 स्टेशन हैं. जिसमें मुराद नगर, मोदी नगर उत्तर, मोदी नगर दक्षिण और मेरठ दक्षिण शामिल है.
जुलाई से इस फेज में ट्रैक बिछाने, ओएचई तार खींचने, सिग्नलिंग एवं टेलीकॉम व इलेक्ट्रिकल काम तेज हो गए थे. वहीं ट्रैक बिछाने का काम अब अंतिम फेज में पहुंच चुका है. बता दें कि 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक 17 किलोमीटर लंबे पहले फेज पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.
.
Tags: Delhi-Meerut RRTS Corridor, Meerut news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 07:00 IST