RRB Group D result 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का जारी हुआ स्कोरकार्ड, यहां करें चेक

RRB Group D result 2022

News Nation Bureau | Edited By : Shivani Kotnala | Updated on: 28 Dec 2022, 10:41:41 AM
RRB Group D result 2022

RRB Group D result 2022 (Photo Credit: सोशल मीडिया)

नई दिल्ली:  

RRB Group D result 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों के लिए स्कोरकार्ड जारी हो चुका है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सीबीटी के मार्क्स जान सकते हैं. दरअसल परीक्षा का परिणाम 22 दिसम्बर को ही जारी कर दिया गया था जिसके बाद अभ्यार्थियों के लिए अब स्कोर कार्ड भी जारी किया गया है. परीक्षा में पास हुए अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी साझा कर मार्क्स जान सकते हैं.

इसके अलावा जानकारी दी गई है कि अभ्यार्थियों के लिए मेरिट पर्सेंटाइल स्कोर के जरिए निकाली गई है. जहां लिखित परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी  और  ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यार्थियों के लिए 40 फीसदी तो वहीं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यार्थियों के लिए 30 फीसदी मार्क्स स्कोर करना अनिवार्य माना गया है. इसके अलावा एसी- एसटी कैटेगरी से आने वाले अभ्यार्थियों के लिए कम से कम 30 फीसदी मार्क्स स्कोर करना अनिवार्य होगा. 

इन लिंक पर चेक करें RRB Group D का स्कोरकार्ड

आरआरबी भोपाल के लिए https://rrb.digialm.com//EForms/configuredHtml/32341/78081/login.html पर क्लिक करना होगा.

आरआरबी पटना के लिए https://rrb.digialm.com/EForms/configuredHtml/32341/78081/login.html#toolbar=0 पर क्लिक करना होगा.

आरआरबी चंडीगढ़ के लिए https://rrb.digialm.com//EForms/configuredHtml/32341/78081/login.html पर क्लिक करना होगा.

आरआरबी अजमेर के लिए https://rrb.digialm.com//EForms/configuredHtml/32341/78081/login.html पर क्लिक करना होगा.

ये भी पढ़ेंः 24 Jan से शुरू होंगी JEE Mains के एग्जाम, अप्रैल में होगा दूसरा सत्र

पास हुए अभ्यार्थियों के लिए अब फिजिकल टेस्ट

परीक्षा में पास हुए अभ्यार्थियों को अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा. अगला राउंड फिजिकल टेस्ट का होगा. फिजिकल टेस्ट का राउंड 10 जनवरी से शुरू होगा.  वहीं टेस्ट में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए फिजिकल राउंड के लिए एडमिट कार्ड एक हफ्ते पहले ही जारी कर दिया जाएगा. बता दें रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के जरिए करीब 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं रिक्त पदों की भर्ती के लिए रेलवे को एक करोड़ 15 लोग आवेदन मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः उच्च शिक्षा को बढ़ाने के लिए JJU VC ने G20 देशों से U Visa का निवेदन




First Published : 28 Dec 2022, 10:41:41 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *