Bharatpur news: अमूमन घरों में बेटियों को सेफ जोन से बाहर नहीं निकाला जाता. बेटियों को ज्यादातर शिक्षक बनने तक सिमटा दिया जाता है, लेकिन वैशाली धाकड़ को मे मां ने हौसला दिया तो धाकड़ ने इससे हटकर जॉब की तलाश की और सरकारी सेवा के रूप में उनका रसद विभाग में निरीक्षक के पद पर चयन हुआ. वैशाली धाकड़ सेवा में रहते हुए आगे पढ़ाई जारी रखी और हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से घोषित हुए RAS Recruitment 2021 के परिणाम में 114वीं रैंक हासिल किया है.
दूसरे प्रयास में मिली सफलता
वैशाली बताती है की उन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है. वैशाली का हले प्रयास में कुछ कमियां रह गई थीं, लेकिन उस कमी को दूसरे प्रयास में दूर किया. और जिसका परिणाम बेहतर रहा. वैशाली ने नौकरी के साथ, छह से सात घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की. इनका कहना है की सकारात्मक वातावरण एवं एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने वाला व्यक्ति RAS परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: हरियाणा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया सभा को संबोधित,भाजपा पर साधा निशाना
UPSC परीक्षा देने का मन
वैशाली धाकड़ तैयारी करते समय सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी. साथ अब वैशाली UPSC परीक्षा देने का मन बना रही हैं. अपनी सफलता का श्रेय वैशाली ने अपनी मां को दिया है. इनका मानना है की दृढ़ प्रयास, अनुशासन,सोशल मीडिया से दूरी एवं निरंतरता से कोई भी कठिन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
पिता एवं बहन दोनो अध्यापक
वैशाली धाकड़ का इस वक्त रसद कार्यालय में इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती हुई हैं. धाकड़के पिता राजेन्द्र कुमार एवं बहन ऋतु धाकड़ दोनो अध्यापक हैं. और मां लक्ष्मी धाकड़ गृहिणी हैं.
इसे भी पढ़ें: ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान, रोड नहीं तो वोट नहीं के लगाए नारे