RPF में नौकरी पाने की क्या है एलिजिबिलिटी, किसे है एज लिमिट में छूट?

RPF Constable Eligibility: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कांस्टेबल के 250 पदों पर बहाली की जा रही है. आरपीएफ कांस्टेबल योग्यता मानदंड 2024 परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की योग्यता का आकलन करने में एक महत्वपूर्ण फैक्टर होता है. आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले आरपीएफ कांस्टेबल के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के लिए कुछ प्रमुख पहलुओं के बारे में जानना चाहिए.

आरपीएफ में नौकरी पाने की योग्यता
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही हिंदी में प्रोफिशिएंसी भी होना अनिवार्य है.

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए आयुसीमा
कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आरपीएफ कांस्टेबल 2024 आयु सीमा निम्नानुसार दिया गया है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई से होगी. आयु का निर्धारण पिछली नोटिफिकेशन में उल्लिखित मानदंडों के आधार पर किया जाता है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आयु सीमा (01 जुलाई 2023 तक)
न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 25 वर्ष

आरपीएफ कांस्टेबल में इन उम्मीदवारों को मिलेगा एज रिलैक्सेशन
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) विशिष्ट कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में रिलैक्सेशन देता है. यह आयु छूट कांस्टेबल के पदों के लिए योग्यता मानदंड का एक महत्वपूर्ण घटक भी माना जाता है.

कैटेगरी एज रिलैक्सेशन
न्यूनतम 3 वर्ष की नियमित सेवा वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी यूआर: 5 वर्ष
ओबीसी एनसीएल: 8 वर्ष
एससी/एसटी: 10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक सेवा की अवधि + 3 वर्ष (सामान्य)
सेवा की अवधि + 6 वर्ष (ओबीसी एनसीएल)
सेवा की अवधि + 8 वर्ष (एससी/एसटी)
1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के बीच जम्मू-कश्मीर का निवासी अनारक्षित: 5 वर्ष
ओबीसी एनसीएल: 8 वर्ष
एससी/एसटी: 10 वर्ष
ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) 3 वर्ष
एससी/एसटी 5 वर्ष
विधवा/तलाकशुदा महिला यूआर: 2 वर्ष
ओबीसी एनसीएल: 5 वर्ष
एससी/एसटी: 7 वर्ष

आरपीएफ कांस्टेबल के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी
इन पदों के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम पर तभी विचार किया जाएगा, जब उसके पास स्पेशल फिजिकल क्वलिटी हो. युवाओं को तैयारी शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे इन पदों के लिए फिजिकल तौर पर तैयार हैं. आइए फिजिकल विशेषताएं को विस्तार से जानते हैं.

कैटेगरी ऑफ फिजिकल मेजरमेंट हाईट महिला हाईट पुरुष चेस्ट  (फुलाकर) पुरुष चेस्ट  (बिना फुलाकर) पुरुष
अनारक्षित/ओबीसी 157 सेमी 165 सेमी 85 सेमी 80 सेमी
एससी/एसटी 152 सेमी 160 सेमी 81.2 सेमी 76.2 सेमी
गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा,
कुमाऊँनी, और सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य कैटेगरियां
155 सेमी 163 सेमी 85 सेमी 80 सेमी

ये भी पढ़ें…
नीट की परीक्षा खत्म होगी या नहीं! सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये अहम फैसला, पढ़ें तमाम डिटेल
बिना परीक्षा 1.44 लाख सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो यहां फटाफट करें आवेदन

Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, RPF

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *