ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा विशिष्ट सेवा देने वाले 84 रेल कर्मियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है. हाजीपुर मुख्यालय स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के द्वारा यह पुरस्कार रेल कर्मियों को प्रदान किया गया. रेलवे के अलग-अलग विभागों में कार्यरत रेल कर्मियों के वर्ष 2023 के दौरान दायित्वों के निर्वहन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अलग-अलग विभाग के 84 रेल कर्मियों का चयन इस अवार्ड के लिए किया गया था.
विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए इंजीनियरिंग, चिकित्सा, सुरक्षा, निर्माण, विधि व्यवस्था, खेलकूद विभाग समेत अन्य श्रेणी के रेल कर्मियों का चयन किया गया था. जिसमें सुरक्षा के मामले में धनबाद रेल मंडल से एकमात्र रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल का चयन विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने निरीक्षक जवाहरलाल को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
दिव्यांग कोच में यात्रा करने पर 1412 लोग हुए थे अरेस्ट
रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा पोस्ट कोडरमा के निरीक्षक प्रभारी जवाहरलाल के द्वारा वर्ष 2023 में महिला कोच में 732 मामले में 732 लोगों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने पर पकड़ा और सभी पर कुल दो लाख 19 हज़ार 600 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके अलावा दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के 1412 मामले में 1412 लोगों को गिरफ्तार कर उन पर 4 लाख 23 हज़ार 600 जुर्माना लगाया. बिना उचित कारण के यात्री ट्रेन का चेन पुलिंग के 140 मामले में 140 लोगों को अरेस्ट करते हुए एक लाख 40 हज़ार रुपए का फाइन किया. वहीं रेलवे क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्रियों की बिक्री करने के मामले में 98 मामलों में 98 लोगों को अरेस्ट करते हुए 99 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. रेलवे लाइन को असुरक्षित तरीके से पार करने के 23 मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 11 हज़ार 500 का जुर्माना लगाया गया.
ट्रेन के पायदान पर सफर करने पर 892 लोग से वसूला गया था जुर्माना
इसके अलावा टिकट की कालाबाजारी के 35 मामले में 35 लोग को गिरफ्तार करते हुए एक 9000 जुर्माना लगाया गया. रेलवे क्षेत्र में हंगामा करने के 217 मामले में 217 लोगों पर एक लाख 85सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया. ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने के 892 मामले में 892 यात्रियों को गिरफ्तार कर उन पर 2 लाख 67 हज़ार 600 का जुर्माना लगाया गया. ट्रेन पर पथराव के 7 मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं रेलवे क्षेत्र में अनधिकृत रूप से वाहन पार्किंग करने के 52 मामले में 52 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 52 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं 17 मार्च को हटिया आनंद विहार झारखंड एक्सप्रेस से 4.728 किलो गांजा जिसकी कीमत 47 हज़ार और 21 दिसंबर को हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस से 7.386 किलो 70 हज़ार रुपये का गांजा जब्त किया गया.
शराब तस्करी में 64 लोगों को गिरफ्तार कर चार लाख से अधिक की शराब बरामद
वहीं शराब तस्करी के 71 मामले में 64 लोगों लोगों को गिरफ्तार करते हुए चार लाख 91 हजार 439 रुपए का शराब जब्त किया गया. वर्ष 2023 के दौरान अलग-अलग ट्रेन एवं स्टेशन परिसर से 29 बच्चों का रेस्क्यू किया गया. वहीं 12 महिला और पुरुष का भी रेस्क्यू किया गया. पूरे वर्ष यात्रा के दौरान ट्रेन में छूटे यात्रियों के सामान से संबंधित कुल 62 मामले सामने आए. जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन में यात्रा के दौरान छूटे यात्रियों के कीमती सामान को बरामद कर उन्हें यात्री और उनके परिजन के सुपुर्द किया गया. बरामद किए गए इन सामानों की अनुमानित कीमत 7 लाख 51 हज़ार 135 रुपए है. वर्ष 2023 में रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम ने अपनी तत्परता से 12 लोगों की जान भी बचाई. वहीं चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी कोडरमा को सौंपा गया.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 16:49 IST