Route to Ayodhya: आप भी जाना चाहते हैं अयोध्या…तो इन रूटों का करें इस्तेमाल, आसान होगी यात्रा!

हरिकांत शर्मा/आगराः 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान प्रभु श्री राम गर्भ ग्रह में विराजमान होंगे. इसका साक्षी बनने के लिए हर कोई आतुर है. देश के कोने-कोने से लोग 22 तारीख से पहले अयोध्या पहुंच रहे हैं. अगर आप भी आगरा से या आसपास के जिलों से अयोध्या जाने वाले हैं तो आप इन मार्गों के जरिए अयोध्या आसानी से पहुंच सकते हैं.

1 सड़क मार्ग के द्वारा
अगर आप आगरा या आगरा के आसपास के जिलों के रहने वाले हैं और सड़क मार्ग से अयोध्या जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप यमुना एक्सप्रेसवे से कानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचना होगा. लखनऊ शहर से अयोध्या के लिए हाइवे जाता है. इसके अलावा आप पूर्वांचल एक्सप्रेस से भी अयोध्या पहुंच सकते हैं. 4 व्हीलर वाहन से आपको 7 घंटे लग सकते हैं. वही बात किलोमीटर की की जाए तो आगरा शहर से अयोध्या 468km की दूरी पर है.

3 वायु मार्ग के जरिए .
अगर आप हवाई जहाज के द्वारा अयोध्या पहुंचाना चाहते हैं तो आपको आगरा एयरपोर्ट से लखनऊ तक के लिए फ्लाइट मिल जाएगी. जिसकी अनुमानित कीमत 1890 है. लखनऊ से आप टैक्सी, बस या ट्रेन के जरिए भी अयोध्या पहुंच सकते हैं.

2 रेल मार्ग के द्वारा
अगर आप रेल मार्ग के जरिए अयोध्या पहुंचाना चाहते हैं तोआगरा से चार ट्रेन जाती है जो इस प्रकार हैं

1 आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से मरुधर एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या 14854 ) जो हप्ते में सोमवार, गुरुवार और शनिवार 6:20 p.m से 4:43 am पर अयोध्या जंक्शन पर पहुंचाएगी.

2 दूसरी ट्रेन आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कोटा – पटना एक्सप्रेस ( गाड़ी संख्या 13238 ) जो सप्ताह में तीन बार सोमवार, शुक्रवार ,शनिवार 12:10 am से 9:48 am पर अयोध्या जंक्शन पर छोड़ेगी.

3 तीसरी ट्रेन भी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से है. ट्रेन का नाम मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19053) जो सप्ताह में केवल शनिवार को 6:40 am से 5:06 pm पर आपको अयोध्या जंक्शन छोड़ेगी.

4  गाड़ी संख्या 4 जो की आगरा टूंडला जंक्शन से है. ट्रेन का नाम फरक्का एक्सप्रेस ( Farakka express) गाड़ी संख्या 13484 सप्ताह में चार बार सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार 1:35 AM से 10:21 A.M पर आपको अयोध्या जंक्शन छोड़ेगी.

नोट:- भारतीय रेलवे मौसम के अनुकूल रेल गाड़ियों के समय में परिवर्तन कर सकता है. जरूरत पड़ने पर गाड़ी रद्द भी हो सकती हैं.

Tags: Ayodhya News, Local18, Travel 18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *