नई दिल्ली:
Rohit Sharma Century : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा नाम का तूफान आ गया है. भारतीय कप्तान रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए धर्मशाला में 32वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. हिटमैन की इस पारी ने ना केवल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी है. आइए आपको Rohit Sharma के आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जो इस शतक के साथ उनके नाम के साथ जुड़ गए हैं.
1- साल 2019 से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर रोहित शर्मा ने 9वां शतक लगा दिया है. जबकि भारत की ओर से अब तक कोई दूसरा बल्लेबाज 4 से अधिक सेंचुरी नहीं लगा सकी है. हिटमैन ने WTC के दौरान खेली गई 54 पारियों में 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.
2- इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव प्लेयर्स में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट :
1)विराट कोहली – 80
2) डेविड वार्नर – 49
3)रोहित शर्मा – 48*
4) जो रूट – 47
5) केन विलियमसन – 45
3- 2019 के बाद से उनके टेस्ट करियर में क्या अविश्वसनीय बदलाव आया है और उन्होंने इस दौरान 12वां टेस्ट शतक लगाया है.