Rohit Sharma को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण! 22 जनवरी को जा सकते हैं अयोध्या

Ram Mandir : अयोध्या में जनवरी 2024 में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी निमंत्रण भेजा है. इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को भी इसका निमंत्रण मिला है.

Sports Desk | Edited By : Roshni Singh | Updated on: 07 Dec 2023, 08:42:21 PM
Rohit Sharma

Rohit Sharma (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Ram Mandir Pran Pratishtha : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अयोध्या में राम मंदिर के लिए अगले महीने होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला है. इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और महान सचिन तेंदुलकर को भी देश के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला था. ये सभी 22 जनवरी को अयोध्या जा सकते हैं. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को रखा गया है.

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा को भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. अगर ऐसा है, तो यह पहली बार होगा कि भारतीय क्रिकेट के 3 बड़े दिग्गज एकसाथ किसी किसी धार्मिक कार्यक्रम में नजर आएंगे. इस खास कार्यक्रम लगभग 8000 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित भेजा गया है. 

यह भी पढ़ें: Warner-Jonson Controversy : ‘मेरे सामने दोनों को एक कमरे में लाओ..’, वॉर्नर-जॉनसन विवाद में कूदे रिकी पोंटिंग

पीएम मोदी समेत करीब 8000 प्रतिष्ठित व्यक्ति होंगे शामिल

बता दें कि जनवरी 2024 तक राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा. रामलला की मूर्ति उद्घाटन समारोह में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत देश के कई अन्य हस्तियां शामिल होंगी. इस कार्यक्रम की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है.

रोहित और विराट के लिए मुश्किल होगा कार्यक्रम में आना

हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए इस बड़े आयोजन का हिस्सा बनना थोड़ा मुश्किल होगा. दरअसल 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में काफी खतरनाक टीम बन जाती है. ऐसी में टीम इंडिया उन्हें हल्के में नहीं लेगी. जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा तब रोहित और विराट इंग्लैंड की चुनौती से निपटने की तैयारी कर रहे होंगे. ऐसे में इन दोनों के लिए मैच से दो दिन पहले किसी भी तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेना मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें: Gambhir-Sreesanth Fight : ‘वह लगातार फिक्सर कह रहे…’, लड़ाई के बाद श्रीसंत ने गौतम पर लगाया गंभीर आरोप




First Published : 07 Dec 2023, 08:42:21 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *