Rohan Bopanna Love Story: सुप्रिया को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानते हैं रोहन बोपन्ना, रेस्टोरेंट से शुरू हुई थी लव स्टोरी

Rohan Bopanna Love Story Supriya Annaiah: भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने यूएस ओपन 2023 में इतिहास रच दिया है। 43 साल के बोपन्ना यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। रोहन ने मैथ्यू एबडेन के साथ सेमीफाइनल जीतकर फाइनल का रास्ता तय किया। बोपन्ना ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन और विंबलडन सहित कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। रोहन लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। आइए जानते हैं US Open जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में इतिहास रचने वाले इस खिलाड़ी के बारे में…

फोटोज हो गए थे वायरल 

रोहन बोपन्ना कर्नाटक के कूर्ग के रहने वाले हैं। उन्होंने सुप्रिया अन्नैया के साथ शादी की थी। खास बात यह है कि वह अपनी पत्नी को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानते हैं। इसकी एक खास वजह भी है। दरअसल, जनवरी में बोपन्ना जब ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में सानिया मिर्जा के साथ मिक्स्ड डबल खेल रहे थे तब स्टेंड्स में बैठीं उनकी वाइफ के फोटोज अचानक वायरल होने लगे थे। बोपन्ना ने एक यूजर के सवाल पर कमेंट करते हुए कहा था कि हां मैं सहमत हूं कि वह ‘अब तक देखी गई सबसे खूबसूरत महिला’ है।

सुप्रिया अन्नैया और रोहन बोपन्ना की शादी 2012 में हुई थी। शादी से पहले वह कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। रोहन का चचेरा भाई सुप्रिया के कॉमन फ्रैंड है। दोनों की मुलाकात संयोगवश एक रेस्टोरेंट में हुई थी। बाद में रोहन ने अपने कजिन से बात कर उन्हें सुप्रिया से मिलवाने के लिए कहा था।

साइकोलॉजिस्ट और मीडिया पर्सनैलिटी हैं सुप्रिया अन्नैया

एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार दोनों सादे समारोह में शादी के बंधन में बंध गए थे। सुप्रिया अन्नैया साइकोलॉजिस्ट और मीडिया पर्सनैलिटी हैं। वह रोहन बोपन्ना टेनिस डेवलपमेंट फाउंडेशन की डायरेक्टर भी हैं। सुप्रिया अन्नैया और रोहन बोपन्ना की बेटी का नाम त्रिधा बोपन्ना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *