Robot ने परोसा PM Modi को सैंडविच और चाय, हैरान कर देगा वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर है। गुजरात के साइंस सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना कुछ ऐसी चीज से हो गया जिसकी कल्पना शायद हम नहीं कर पाएंगे। 

दरअसल गुजरात के दौरे पर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिति के 20 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइंस सिटी भी पहुंचे। साइंस सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोबोटिक गैलरी का दौरा भी किया।

आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं वहां उनका स्वागत करने के लिए उनके फैंस या कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहते हैं। मगर साइंस सिटी की रोबोटिक गैलरी में उनका स्वागत करने के लिए रोबोट की पूरी फौज उपस्थित थी। यहां सबसे शानदार मौका हो रहा जब एक रोबोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चाय और सैंडविच लेकर उनके पास पहुंचा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर रोबोटिक गैलरी का वीडियो शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन दिया कि रोबोटिक्स के साथ भविष्य की अनंत संभावनाओं की खोज। पडदे की प्रधानमंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें साफ दिख रहा है कि एक रोबोट प्रधानमंत्री के समक्ष नाश्ते की एक प्लेट लेकर पहुंचा है। इसके अलावा कई सारे रोबोट प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए भी दिखाई दे रहे हैं।

रोबोट को लेकर प्रधानमंत्री ने बताया की सुबह का समय गुजरात साइंस सिटी के आकर्षणों को देखने में बीता। इसकी शुरुआत रोबोटिक गैलरी से हुई जहां रोबोटिक की अपार्ट संभावनाओं को शानदार तरीके से दर्शाया गया था। यह देखकर बेहद खुशी हुई कि युवाओं में जिज्ञासा जाग रही है। रोबोटिक गैलरी के कैफे में रोबोट 2 द्वारा पड़ोसी गई एक कप चाय का भी आनंद लिया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइंस सिटी के नेचर पार्क में भी पहुंचे जहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर उन्होंने साझा की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात साइंस सिटी का नेचर पार्क शांत और लुभावने जगह है जो प्रकृति प्रेमियों और वनस्पति शास्त्रियों को बहुत पसंद आएगी। यह पार्क जैव विविधता को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों को एक शैक्षिक मंच भी प्रदान करता है। 

इसके अलावा प्रधानमंत्री साइंस सिटी के एक्वेटिक गैलरी को देखने भी पहुंचे इसके फोटोस उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए है। उन्होंने लिखा कि एक्वेटिक गैलरी जैव विविधता और समुद्री चमत्कारों का उत्सव है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *