Road Safety: सड़क सुरक्षा के लिए निकाली गई कठपुतलियां, लोगों को दिया संदेश..

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः देश में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इसके तहत देशभर के राज्यों में ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने और लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. कहीं नुक्कड़ नाटक तो कहीं फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है. बिलासपुर में भी सड़क सुरक्षा का जन जागरूकता फैलाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. जहां एक ओर पुलिस पैदल मार्च कर लोगों में जागरूकता फैला रही है और सड़क सुरक्षा का पालन करने का संदेश दे रही है. तो वहीं, बिलासपुर में एक और नए तरीके से सड़क सुरक्षा का संदेश जनता को दिया जा रहा है.

आपने कठपुतली का नाटक तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी इंसान के दुगुनी साइज की कठपुतली देखी है. जी हां, बिलासपुर में ये बड़ी-बड़ी कठपुतलियां सड़क पर निकली और सड़क सुरक्षा का संदेश लोगों को दिया. बिलासपुर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके अंतर्गत कठपुतली द्वारा यातायात जागरूकता का संदेश जन जन तक प्रसारित किया गया. उप पुलिस अधीक्षक ने रैली का नेतृत्व करते हुए, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैंड और अंतिम में मैग्नेटो मॉल के पास यातायात जागरूकता कार्यक्रम को संपन्न कराया.

गुलाब के फूल से किया सम्मानित
कार्यक्रम में आकर्षक कठपुतली ने शहर वासियों का मन लुभाया साथ ही साथ उनके माध्यम से यातायात की नियमों की जानकारी भी दी गई. रैली के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालक जो यातायात के नियमों का पालन करते नजर आए जिसमें हेलमेट पहन के दो पहिया वाहन चलाना और कार में सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया.

Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Local18, Traffic rules

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *