Road Accident: जीप न स्कूटी को रोंदा, हाथरस के दो वर्षीय बच्चे की मौत, दो जुड़वां भाई घायल, एक की हालत गंभीर

Two year old child of Hathras dies in collision with jeep and scooter

सड़क दुर्घटना में मौत (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिलासपुर में पुलिस थाना घुमारवीं क्षेत्र के हारकुकार कस्बे के पास जीप ने राह चलते दो वर्षीय बच्चे समेत एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें राह चलते बच्चे की मौत जो गई, वहीं स्कूटी सवार समेत दो स्कूली बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने राहगीर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद घुमारवीं के तहत हारकुकार कस्बे के पास एक व्यक्ति स्कूटी से अपने दो जुड़वा बच्चों को स्कूल से घर ला रहा था। तभी अचानक एक दो वर्षीय बच्चा स्कूटी के आगे आ गया। स्कूटी चालक ने उसे देखकर अचानक ब्रेक लगाई। इससे पहले स्कूटी रुक पाती पीछे से आ रही एक जीप ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके टक्कर के बाद जीप स्कूटी को काफी दूर तक घसीटती हुई अपने साथ ले गई। इनकी चपेट में राह चलता बच्चा भी आ गया। 

घटना में स्कूटी चालक और उसके दोनों बच्चे व राह चलता बच्चा घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बच्चों और स्कूटी चालक को सिविल अस्पताल घुमारवीं में पहुंचाया गया। जहां पर इस टक्कर की चपेट में आए राह चलते दो साल के बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्कूटी पर सवार बच्चों में से एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया, जबकि दूसरे बच्चे का सिविल अस्पताल घुमारवीं में ही इलाज किया जा रहा है। 

मृतक बच्चे की पहचान प्रहलाद पुत्र बिखम्बर निवासी गांव खमोह, डाकघर विजयगढ़, जिला हाथरस उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। घायल बच्चों की पहचान वैदिक भारद्वाज और विवान भारद्वाज (दोनों जुड़वा) गांव दियोली जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मृतक बच्चे के परिवार को प्रशासन की ओर से 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चे घायल हैं। पुलिस मामले की  जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *