Road Accident : कोटपूतली में ट्रक और ट्रैक्‍टर में भीषण टक्‍कर, सड़क पर पलटी 25 मजदूरों से भरी ट्रॉली, मजदूर ने तोड़ा दम

 Jaipur Road Accident : कोटपूतली के डाबला रोड़ पर आज देर शाम बेकाबू ट्रेलर ने मजदूरों से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली के जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रेक्टर ट्राली सड़क पर पलट गई.

ट्रैक्टर ट्राली मे करीब 20 से 25 महिला व बच्चों सहित मजदूर सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद महिला बच्चों सहित 17 लोग  भीषण रूप से घायल हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी को राजकीय बीडीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया जहां एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं चिकत्साकों ने गंभीर हालत देखते हुये एक महिला एक बच्चे सहित कुल 5 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया. सभी मजदूर कोटपूतली से बाजार से समान खरीद कर वापस भट्टे पर जा रहे थे इसी दौरान डाबला रोड़ की CSD केंटीन के सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

भिड़ंत के बाद ट्रोले चालक को आसपास के लोगों ने पकड़ कर पिट डाला लेकिन मौके से छुड़ा कर ट्रेलर चालक फरार हो गया. इधर थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया मौके पर जाकर मामले की जांच की कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अभी फिलहाल सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *