‘RJD से चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता’ पवन सिंह बोले- जल्द लूंगा फैसला

पटना. इस वक्त भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में कहा कि राजद से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. मेरे बारे में भ्रामक खबरें उड़ाई जा रही हैं.  मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और अभी वहीं हूं.

पवन सिंह ने कहा कि पिछले दस साल से बीजेपी के लिए सोचता हूं और हर हाल में बीजेपी से ही
इस बार लोकसभा चुनाव लडूंगा. अभी बीजेपी के आलाकमान से लगातार बातचीत चल रही है,
जो भी होगा चुनाव को लेकर जल्द फैसला लूंगा.

'RJD से चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता' पवन सिंह बोले-10 सालों से BJP के लिए सोचता हूं, जल्द लूंगा फैसला

पवन सिंह ने कल ही चुनाव लड़ने का किया था ऐलान

वहीं इससे पहले बुधवार को सुपरस्टार पवन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक पवन सिंह आरा लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं.  

आखिर पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से क्यों किया इनकार? जानें इनसाइड स्टोरी

हालांकि पवन सिंह कहां से और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर उनकी ओर से अभी तक को आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. दरअसल पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा था-  मैं अपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है जय माता दी

Tags: Bihar News, Pawan singh

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *