RJD नेता सरफराज आलम से धक्का-मुक्की, VIDEO VIRAL

अररिया. बिहार के अररिया के पूर्व सांसद और राजद नेता सरफराज आलम का एक वीडियो इलाके में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में राजद कोटे से पूर्व सांसद सरफराज आलम के साथ धक्का मुक्की की जा रही है. लोगों ने राजद नेता सरफराज आलम को जकड़ कर रखा हुआ है. वीडिओ में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आक्रोशीत लोग राजद नेता के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं और लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इस वीडिओ में सरफराज आलम लोगों से कह भी रहे हैं कि हमको मारोगे-हमको मारोगे.

दरअसल, राजद नेता और अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम के साले अपनी पहली बीबी को तलाक दिए बगैर चोरी-छिपे शहर के दिया होटल में दूसरी शादी कर रहा था. इस शादी में सरफराज आलम भी पहुंचे थे. पहली बीबी पक्ष को जब यह जानकारी हुई तो भीड़ बनाकर लोग होटल पहुंच गए.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

होटल से दूसरी शादी रचाने वाला सरफराज आलम का साला तो भाग निकला लेकिन जीजाजी (सरफराज आलम) को लोगों ने दबोच लिया और नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इसी का लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. अररिया नगर थाना पुलिस के मुताबिक पहली बीबी पक्ष से अबतक आवेदन नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कौन कहता है बिहार में शराबबंदी है? यहां मेले में खुलेआम सजती है शराब की दुकान, देसी-विदेशी सभी ब्रांड की बिक्री, देखें VIDEO

वहीं अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे मामले पर SDPO रामपुकार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष को आवेदन देने के लिए कहा गया है. उचित कार्रवाई होगी. वहीं सरफराज आलम इस मामले में अपना मुंह खोल नहीं रहे हैं. बता दें कि सरफराज आलम पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मो. तसलीमुद्दीन के बेटे हैं और राजद कोटे से 2018 का लोकसभा उप चुनाव जीता था. वहीं सरफराज आलम बिहार सरकार में राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं.

Tags: Bihar News, Viral video

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *