Rituraj Singh के निधन पर वरुण धवन, अरशद वारसी, विवेक अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स ने जताया दुख; दी श्रद्धांजलि

Rituraj Singh Passes Away: अनुपमा,  इंडियन पुलिस फोर्स और आर्या फेम  एक्टर ऋतुराज ने 59 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऋतुराज के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त अमित बहल ने ई-टाइम्स को दी थी. एक्टर के यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह देने के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है. ऋतुराज सिंह के निधन पर वरुण धवन, अरशद वारसी, विवेक अग्निहोत्री, हंसल मेहता समेत सेलेब्स ने दुख जताया है और एक्टर को श्रद्धांजलि दी है. 

वरुण धवन ने जताया दुख

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में ऋतुराज सिंह संग तस्वीर शेयर की है. और कैप्शन में लिखा- ऋतुराज सर, उनके साथ काम करना बेहतरीन समय था और उनसे कुछ ही महीनों पहले बेबी जॉन के सेट पर मिला था. ओम शांति. 

fallback

अरशद वारसी ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

अरशद वारसी ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा- मैं ऋतुराज के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं. हम एक ही बिल्डिंग में रहे हैं, वह मेरी पहली फिल्म का बतौर प्रोड्यूसर हिस्सा रहे हैं. एक दोस्त और एक ग्रेट एक्टर खो दिया…भाई आपको मिस करूंगा… 

विवेक अग्निहोत्री और हंसल मेहता ने जताया शोक

विवेक अग्निहोत्री और हंसल मेहता ने भी एक्टर ऋतुराज के निधन पर शोक जताया है. विवेक ने लिखा- ऋतुराज, मेरे दोस्त, ऐसे कैसे हो सकता है? कितना बाकी था…आर्टिस्ट कभी नहीं मरते. ओम शांति.’  

फिल्ममेकर हंसल मेहता ने शोक जताते हुए लिखा- ऋतुराज!!! इसपर विश्वास नहीं हो रहा! मैंने उन्हें स्ट्रीट पाली हिल नाम के डेली सोप में डायरेक्ट किया लेकिन इस प्रोसेस में हम अच्छे दोस्त बन गए. हम लंबे समय से मिले नहीं थे लेकिन मेरे पास अच्छी यादें हैं. अनटैप्ड एक्टर और गर्मजोशी से भरे इंसान. बहुत जल्दी और अचानक चले गए. हंसल मेहता के अलावा दीपिका सिंह, ऐश्वर्या सकुजा और संदीप सिकंद ने भी ऋतुराज के निधन पर शोक जताया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *